उत्तराखण्ड में बड़ा सड़क हादसाः गहरी खाई में गिरी कार! एक की मौत, आठ लोग घायल

Major road accident in Uttarakhand: Car falls into a deep ditch! One dead, eight injured

श्रीनगर। उत्तराखण्ड में आज शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यहां पौड़ी जनपद के अंतर्गत आने वाले पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक यूपी निवासी धर्मेंद्र चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकाल कर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सरिता देवी, सोनाक्षी, सोमिया, आरती देवी, आरुसी, पाहू देवी, सुनंदा, अनिकेत घायल हो गए।