नैनीताल ब्रेकिंगः सूखाताल पंप हाउस क्षेत्र में गैस रिसाव होने से मचा हड़कंप! पुलिस और प्रशासनिक टीमों ने डाला डेरा, खाली कराया गया क्षेत्र

Nainital Breaking: Gas leakage in Sukhatal pump house area creates panic! Police and administrative teams camped, area evacuated

नैनीताल। नैनीताल के सूखाताल से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सूखाताल पंप हाउस के पास अचानक गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन और चिकित्सकों की टीमें मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को घरों से बाहर निकाल दिया गया। बताया जा रहा है कि जल संस्थान में क्लोरीन गैस का लीकेज हुआ है। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रभावित लोगो को 108 एंबुलेंस की मदद जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया है।

बता दें कि क्लोरीन गैस एक ज़हरीली श्वसन उत्तेजक है। हवा में 3-5 पीपीएम से ज़्यादा सांद्रता को गंध से पहचाना जा सकता है और 1 घंटे से ज़्यादा समय तक 4 पीपीएम के संपर्क में रहने से श्वसन संबंधी गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं। साथ ही उल्टियां और जी घबराने लगता है, चूँकि क्लोरीन गैस हवा से ज़्यादा सघन होती है, इसलिए छोड़े जाने पर यह ज़मीन के नज़दीक रहती है। अगर क्लोरीन का रिसाव घरेलू क्लीनर या रसायनों से हुआ है, तो ताज़ी हवा आने के लिए बाहर की ओर खिड़कियाँ और दरवाज़े खोलें। जब तक गैस फैल न जाए, तब तक उस क्षेत्र को छोड़ देंना चाहिए।

इधर इस मामले में नैनीताल डीएम ने कहा कि 50 किलो क्लोरीन गैस सिलेंडर लीकेज हुआ था, जिसके चलते आसपास के 100 लोगों को शिफ़्ट किया गया है। जो 3 लोग गैस रिसाव के बहुत नज़दीक चले गये थे, उन्हें उल्टी होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं और जल्द ही सब ठीक हो जायेगा।