नैनीताल:5 अक्टूबर को होगी आशा फाउंडेशन की पिंक रैली, कैंसर जागरूकता को देगी बढ़ावा
नैनीताल:
कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आशा फाउंडेशन 5 अक्टूबर को नैनीताल में पिंक रैली का आयोजन करने जा रहा है। इस रैली में कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक, स्थानीय गणमान्य नागरिक, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं और शहरवासी हिस्सा लेंगे। यह आयोजन सुबह 7:30 बजे डीएसए मैदान से शुरू होगा, जिसमें नैनीताल जिला प्रशासन के अधिकारी और प्रमुख हस्तियां रैली का शुभारंभ करेंगे।
आशा फाउंडेशन की संस्थापक आशा शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था पिछले छह वर्षों से कैंसर जागरूकता के लिए पिंक रैली का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा, "कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना हमारा मिशन है। यह रैली न केवल नैनीताल में, बल्कि देश-विदेश में भी कैंसर के खिलाफ जागरूकता का प्रतीक बन चुकी है।" इस बार रैली मालरोड से होते हुए इंडिया होटल तक जाएगी और वापस डीएसए मैदान पहुंचेगी।
रैली के दौरान सेंट मैरी कॉलेज की छात्राएं कैंसर की गंभीरता को दर्शाने वाला नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगी। इसके बाद डीएसए मैदान में आयोजित समारोह में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. आनंद मिश्रा (किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ), डॉ. शशांक बंसल (चंदन हॉस्पिटल, हल्द्वानी), डॉ. स्मिता सिंह (एजीएम, यमुना विकास प्राधिकरण) और सीएमओ डॉ. एच.सी. पंत इस बीमारी की रोकथाम और उपचार पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।
आशा शर्मा ने बताया कि कैंसर आज युवाओं में भी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए इस रैली में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है। रैली का थीम गुलाबी रंग है, जो ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता का प्रतीक है। सभी प्रतिभागियों से गुलाबी परिधान, टी-शर्ट और कैप पहनकर शामिल होने की अपील की गई है। शहर के सभी स्कूल-कॉलेज इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
आशा शर्मा ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह स्वयं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होने से बची थीं, जिसने उन्हें इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने की प्रेरणा दी। उनकी संस्था न केवल कैंसर जागरूकता पर काम कर रही है, बल्कि ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और मुफ्त रीयूजेबल सैनिटरी पैड वितरित करने का कार्य भी कर रही है। नैनीताल के सभी सरकारी स्कूलों में छात्राओं को ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के साथ-साथ मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए गए हैं।
आशा फाउंडेशन ने शहरवासियों, विशेषकर युवाओं, से 5 अक्टूबर की पिंक रैली में बड़ी संख्या में शामिल होकर इस नेक मुहिम को सफल बनाने की अपील की है। रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और यह आयोजन कैंसर के खिलाफ जागरूकता का एक मजबूत संदेश देगा।