Awaaz24x7-government

मैरीटाइम सेक्टर तेज गति से आगे बढ़ रहा', मुंबई में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव में पीएम का संबोधन

'Maritime sector is moving forward at a rapid pace', PM's address at Maritime Leaders Conclave in Mumbai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (29 अक्तूबर) को मुंबई में इंडिया मैरीटाइम लीडर्स 2025 को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "21वी सदी के इस कालखंड में भारत का मैरीटाइम सेक्टर तेज गति और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। खासकर साल 2025 भारत के मैरीटाइम सेक्टर के लिए बहुत अहम साल रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"विझिंजम पोर्ट के रूप में भारत का पहला डीप वॉटर इंटरनेशनल ट्रांसशिपमेंट हब अब ऑपरेशनल हो चुका है। कुछ समय पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर वेसल वहां पहुंचा। ये हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण था। साल 2024-25 में भारत के मेजर पोर्ट्स ने अब तक का सबसे अधिक कार्गो हैंडल करके भी नया रिकॉर्ड बनाया है। एक और बड़ा काम JNPT में हुआ है। JNPT में भारत-मुंबई कंटेनर टर्मिनल चरण-2 भी शुरू हो गया। इससे इस टर्मिनल की क्षमता भी दोगुनी हो गई है और ये भारत का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट बन गया है।