नैनीताल के पास बड़ा हादसाः पाइंस के समीप खाई में गिरी कार! अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर

नैनीताल। नैनीताल में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां जिला मुख्यालय से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर भवाली रोड में पाइंस के पास एक कार नीचे खाई में गिर गई। जिसमें अल्मोड़ा निवासी मां , बेटे को गम्भीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया, जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल महिला की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अल्मोड़ा से बैल पडाव को जा रही एक कार संख्या यूके 01ए, 9798 नैनीताल रोड में पाइंस के निकट अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। कार को अल्मोड़ा निवासी 40 वर्षीय विनय वर्मा चला रहे थे, जबकि उनकी माता 71 वर्षीय उमा वर्मा भी सवार थी, हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।जबकि पुत्र का इलाज चल रहा है।