अल्मोड़ा में बड़ा हादसाः द्वाराहाट से रामनगर को रवाना हुई थी केमू बस! भिकियासैंण के सैलापानी बैंड के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त, मदद को भागे ग्रामीण

Major accident in Almora: A KEMU bus departing from Dwarahat for Ramnagar met with an accident near Sailapani Band in Bhikiyasain, villagers rushed to help.

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में आज मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अल्मोड़ा जिले के सल्ट भिकियासैंण क्षेत्र में भिकियासैंण-विनायक रोड पर पहाड़ से रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार कुमाऊं ऑनर्स यूनियन लिमिटेड संस्था की बस संख्या यूके 07 पीए 4025 विगत सोमवार को रामनगर से द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए चली थी और आज मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे बस द्वाराहाट नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन सैलापानी बैंड के समीप बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 
यह बस द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 7 यात्रियों के मौत की सूचना है, जबकि कई अन्य यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई जा रही है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची हैं, लेकिन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए।