नैनीताल में गुलदार का आतंकः धारी में महिला को बनाया निवाला! 15 दिन में 2 महिलाओं की गई जान, ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश
नैनीताल। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बदस्तूर जारी है। आए दिन गुलदार लोगों को निवाला बना रहे हैं, जिससे हर तरफ दहशत देखने को मिल रही है। ताजा घटनाक्रम में नैनीताल के भीमताल धारी क्षेत्र से सामने आया है, यहां गुलदार ने यहां 15 दिन के भीतर गुलदार के हमले की तीन घटनाओं घटित हुई हैं, जिसमें से दो महिलाओं को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। आज रविवार को गुलदार ने स्थानीय महिला गंगा देवी को निवाला बना लिया। परिजनों ने बताया गंगा कि देवी जानवरों के लिए घास लेने जंगल की तरफ गई थी इसी दौरान गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया। स्थानीय महिलाओं द्वारा गंगा पर गुलदार के हमले की जानकारी ग्रामीणों और परिजनों को दी गई। इसके बाद स्थानीय लोग गंगा देवी को ढूंढने जंगल की तरफ गए, जहां करीब 2 किलोमीटर की दूरी गंगा देवी का शव मिला। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। धारी एसडीएम अंशुल भट्ट ने बताया गुलदार के हमले मे स्थानीय गंगा देवी पत्नी जीवन चंद्र खुटियाखाल गैरखांड की मौत हो गई है। गंगा देवी की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। साथ ही स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया है।