Awaaz24x7-government

हरियाणा में जमीनी झगड़े ने छीना रिश्ता:देवर ने की भाभी की निर्मम हत्या! पुलिस ने शुरू की जांच

Land dispute in Haryana ruined relationship: Brother-in-law brutally murdered sister-in-law! Police started investigation

हरियाणा के सिरसा में जमीनी विवाद के चलते एक बार फिर रिश्तों का कत्ल करने का मामला सामने आया है। डबवाली के गांव सुकेरा खेड़ा में एक देवर ने अपनी भाभी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने मृत महिला के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार है। 

पुलिस ने बताया कि गांव सुकेरा खड़ा रोड पर बनी एक ढाणी में महिला अकेली रहती थी। जबकि उसका पिता गुरमेश अपने भाई संजय के साथ दूसरी ढाणी में रह रहा था। लंबे समय से परिवार का जमीनी विवाद चल रहा था। महिला अपने पति व दोनों बच्चों से अलग मकान में रहती थी। मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है, जहां मृत महिला अपने पति से जमीन में हिस्सा लेने के जिद कर रही थी। पुलिस ने बताया कि राममूर्ति और उसका पति गुरमेश के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. महिला अकेली रहती थी और दूध बेचकर गुजारा कर रही थी। इस विवाद में कई बार पंचायतें भी हुई। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. जिसके चलते विवाद बढ़ता चला गया। जब राममूर्ति घर पर अकेली थी तो देवर ने तैश में आकर अपनी भाभी के सिर पर तेजधार हथियार से एक के बाद एक वार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, मृत महिला के भाई सुरजीत ने बताया कि हमारी बहन को हमारी आंखों के सामने मार दिया गया है। मैं मेरे भतीजे के साथ ढाणी में मिलने गया था और कुछ ही दूर था। मेरी बहन को उसके देवर व पति दोनों बेरहमी से मार रहे थे। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कहा कि जमीनी विवाद के कारण उनकी बहन को मार दिया गया है।