Awaaz24x7-government

खान सर की बिगड़ी तबीयत! अस्पताल में कराए गए भर्ती, हिरासत में लेने वाली खबर को पुलिस ने बताया ‘फेक न्यूज’

Khan sir's health deteriorated! Police termed the news of hospitalization and detention as 'fake news'

नई दिल्ली। पटना में बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में हुए बदलावों को लेकर छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को समर्थन दे रहे खान सर की तबियत अचानक बिगड़ गयी। शनिवार को उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक खान सर को डिहाइड्रेशन और बुखार की वजह से डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी की उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। ये खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई। हालांकि बाद में पटना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उन्हें ना ही हिरासत में लिया गया था और ना ही अरेस्ट किया गया था। सचिवालय थाना की एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी ने कहा कि वे खुद आए और अपने अनुरोध पर स्टेशन से चले गए। वहीं पटना पुलिस ने झूठी खबर फैलाने के आरोप में उनके माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स हैंडल ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज की है। पूरे मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया कि पोस्ट भ्रामक, निराधार और भड़काऊ थी, जिसका उद्देश्य छात्रों को भ्रमित करना था। सचिवालय थाना की एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी ने कहा कि पोस्ट में झूठा दावा किया गया था कि खान सर को हिरासत में लिया गया है।