जयपुर अग्निकांडः अबतक 11 लोगों की मौत! गाड़ियों के टकराते ही दूर-दूर तक फैली आग, कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की गूंज

Jaipur fire: 11 people dead so far! As soon as the vehicles collided, the fire spread far and wide, the echo of the explosion was heard for several kilometers.

नई दिल्ली। जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार को हुए भीषण हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के आंखों में वो भयावह मंजर अब भी घूम रहा है और हर कोई स्तब्ध है। यहां एक गैस टैंकर ने पेट्रोल पंप के सामने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे भयानक आग लग गई। इस हादसे में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग झुलस गए हैं। हाईवे के पास में मौजूद एक प्रॉपर्टी में आग लग गई। इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। दूसरे वीडियो में टैंकर के दूसरे वाहनों से टकराने के बाद सड़क पर धुआं उठता दिखा, जिससे धमाका हुआ और आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह टक्कर सुबह करीब 5.30 बजे एक पेट्रोल पंप के पास हुई, जिससे कई धमाके हुए और आग 100-200 मीटर के इलाके में फैल गई। आग की चपेट में आई बस के यात्रियों ने इस भयावह मंजर के बारे में बताया है। एक जिंदा बचे यात्री ने मीडिया से कहा, ‘मैं और मेरा दोस्त राजसमंद से जयपुर जा रहे थे, तभी हमने एक जोरदार धमाका सुना। बस का दरवाज़ा बंद था, इसलिए हमने खिड़की तोड़ दी और बाहर कूद गए। जो लोग बच नहीं पाए, वे आग में फंस गए।’