Awaaz24x7-government

क्या यही है नया भारत? होटल में कम कपड़े वालों को एंट्री और भारतीय परिधान पहने महिला की नो एंट्री! वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस, जानें क्या है पूरा मामला?

Is this the new India? Entry for people wearing less clothes in hotels and no entry for women wearing Indian clothes! Debate sparked on viral video, know what is the whole matter?

नई दिल्ली। ये है नया भारत! जहां भारतीय परिधान पहनकर रेस्टोरेंट में जाने पर तो पाबंदी है, लेकिन कम और माडर्न कपड़े पहनकर जाने वालों का वेलकम है। जी हां दिल्ली के पीतमपुरा स्थित टुबाटा रेस्टोरेंट में भारतीय परिधान में एक महिला को एंट्री नहीं देने को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर इसपर आपत्ति जताई है, साथ ही मुख्यमंत्री के इस मामले पर संज्ञान लेने और अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात कही है। वहीं ये वीडियो वायरल होने के बाद अब रेस्टोरेंट मालिक अपनी सफाई दे रहे हैं। रेस्टोरेंट संचालक ने दंपती के आरोप को निराधार बताया है। उनका कहना है कि रेस्टोरेंट में पहले से ही महिलाएं भारतीय परिधान में आती रही हैं, जिनका वीडियो रेस्टोरेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी है। वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में भारतीय पहलावे के कारण एक कपल को एंट्री से रोकने वाला वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने इस दंपत्ति से माफी मांग ली है। कपिल मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएम रेखा गुप्ता के आदेश पर अधिकारियों ने रेस्टोरेंट के मालिक से बात की और उन्होंने स्वीकार किया है कि वह इस तरह की परिधान आधारित कोई भी नीति नहीं रखेंगे। उन्होंने इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया है और रेस्टोरेंट के बाहर नोटिस भी लगाया है कि भारतीय कपड़ों में जो लोग वहां आएंगे, उनका स्वागत किया जाएगा। कपिल मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट ने प्रायश्चित करते हुए रक्षाबंधन के मौके पर भारतीय कपड़ों में वहां जाने वाली महिलाओं के लिए कुछ ऑफर भी रखे थे।