आईपीएल ऑक्शनः कैमरून ग्रीन को मिले रिकॉर्ड 25.20 करोड़! रवि बिश्नोई सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी, मथिशा पथिराना को केकेआर ने 18 करोड़ में खरीदा
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2026) के 19वें सीजन के लिए अबु धाबी में मिनी ऑक्शन शुरू हो चुका है। इस दौरान 360 से ज्यादा खिलाड़ियों पर ऑक्शन में बोली लग रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर पैसों की बारिश हुई, उन्हें 25 करोड़ 20 लाख रुपये की मोटी रकम में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा, जिन्हें आंद्रे रसेल का रिप्लेसमेंट चाहिए था। इस तरह कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए। इधर युवा टैलेंटेड भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले इस स्पिनर की राजस्थान को सख्त दरकार थी। युजवेंद्र चहल और रवि अश्विन की जोड़ी टूटने के बाद राजस्थान को रवि मजबूती देंगे। लोकल बॉय रवि बिश्नोई को राजस्थान अपनी घरेलू टीम से आईपीएल में पहली बार खेलेंगे। वहीं जूनियर मलिंगा कहलाए जाने वाले श्रीलंका के स्लिंग बॉलिंग आर्म एक्शन पेसर मथिशा पथिराना को भी ऑक्शन में मोटी रकम मिली। दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले मथिशा पथिराना को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। पथिराना के पास हमेशा से इंजरी की समस्या रही है। पथिराना पर लखनऊ ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन 18 करोड़ बोली लगने के बाद पीछे हट गई।