IPL 2025: आज होगा रंगारंग आगाज! बॉलीवुड के सितारे बिखेरेंगे जलवा, जानें पिच और मौसम की पूरी रिपोर्ट

IPL 2025: A colourful start today! Bollywood stars will shine, know the full report of pitch and weather

नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सत्र का आज शनिवार शाम को रंगारंग आगाज होगा। इसी के साथ आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच पहला मुकाबला होगा। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच से पहले उद्घाटन समारोह आयोजित होगा, जिसमें बॉलीवुड के सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे। बता दें कि आज होने वाले मैचे में दोनों टीमें इस सीजन में नए कप्तानों के साथ उतरने वाली है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं, जबकि आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है। आपको यह भी बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। यहां पर पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, फिर वहां स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो जाती है। यहां पर आईपीएल के 93 मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 38 बार जीती है वहीं चेज करने वाली टीम को 55 मैच में जीत मिली है। यहां टॉस जीतने वाली टीम 49 और टॉस हारने वाली टीम 44 बार जीती है। वहीं मौसम की बात करें तो भारतीय मौसम विभाग के न्यू अलीपुर कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसमें कोलकाता सहित कई जिलों में गरज के साथ छींटे, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है।