Awaaz24x7-government

बच्चों में बढ़ता अपराध!होमवर्क न करने की शिकायत करने पर दो छात्रों ने क्लास लीडर को दे दिया जहर!लंच ब्रेक में पानी की बोतल में मिला दिया जहर!क्लास लीडर हुआ हॉस्पिटलाइज्ड

Increasing crime among children! Two students poisoned the class leader after complaining about not doing homework! Poison mixed in a water bottle during lunch break! Class leader hospitalized

बदलते परिवेश में और कानून के ज्ञान के अभाव में अब बच्चे भी अपराध करने से ज़रा भी नही डर रहे है।  ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है जहां सलेम जिले में आठवीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अपने क्लास लीडर को जहर पिला दिया। ये दोनों छात्र महज इस बात से नाराज थे कि क्लास लीडर ने उनके होमवर्क पूरा न करने की शिकायत टीचर से कर दी थी। गुस्साए दोनों छात्रों ने बदला लेने की ठानी और चुपचाप 
क्लास लीडर की पानी की बोतल में जहर मिला दिया। आनन फानन में क्लास लीडर को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उसकी स्थिति स्टेबल बताई जा रही है।


 जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार को संकागिरी सरकारी स्कूल की है। यहाँ टीचर ने सभी छात्रों को होमवर्क करने को दिया था,लेकिन किसी वजह से दो छात्रों ने होमवर्क पूरा नहीं किया था। क्लास लीडर ने इन दोनों छात्रों की शिकायत टीचर से कर दी।टीचर ने दोनों छात्रों को सजा दी,बस इसी बात से दोनों छात्र क्लास लीडर से नाराज़ हो गए।और उन दोनों ने लंच ब्रेक में क्लास लीडर से बदला लेने के लिए खौफनाक साजिश रची। उन्होंने चोरीछिपे क्लास लीडर के पानी की बोतल में जहर मिला दिया। लंच ब्रेक के दौरान पीड़ित छात्र ने जहर मिला पानी पी लिया। 
पानी का टेस्ट अजीब लगने पर उसने मुंह में बचे पानी को फेंक दिया, लेकिन तब तक कुछ पानी उसके गले के नीचे जा चुका था। और क्लास लीडर की तबियत बिगड़ने लगी।पीड़ित छात्र ने अपने दोस्त को भी दूषित पानी पीने के लिए दिया,उसे भी पानी का टेस्ट अजीब लगा। इसके बाद वह क्लास टीचर के पास गया और शिकायत की। क्लास टीचर ने पाया कि पानी में मिलावट की गई है। उन्होंने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपी छात्रों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पीड़ित छात्र को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।

स्कूल के हेडमास्टर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पानी की जांच लैब में कराई। इसमें पता चला कि पानी में जहरीला पदार्थ मिलाया गया है। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 328 के तहत केस दर्ज कर लिया।