बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में कांस्टेबल ने अपने साथी सिपाही को गोलियों से भूना! मौके पर ही मौत,जांच में जुटे अधिकारी

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की बेतिया पुलिस लाइन परिसर में पुलिस जवानों के बीच फायरिंग की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि दो पुलिस जवानों की इस झड़प में सोनू नाम के सिपाही की मौत हो गई है। देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया। बात इतनी बिगड़ गई कि पुलिस लाइन रणक्षेत्र के रूप में बदल गया और एक जवान ने दूसरे जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
बिहार के बेतिया में एक बड़ी घटना हुई है, जिसमें पुलिस के एक जवान ने अपने साथी जवान को गोलियों से भून दिया। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि उसके साथी परमजीत कुमार ने सोनू कुमार को 11 गोलियां मारी हैं, जबकि उसने कुल 20 गोलियां फायर की थी। घटना पुलिस लाइन की है। बताया जा रहा है कि बेतिया पुलिस लाइन में दो सिपाहियों के विवाद के बाद एक सिपाही ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन के बैरक में किसी बात को लेकर दो जवानों सर्वजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहासुनी हो गई। मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और सर्वजीत कुमार ने अपनी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां सीधे सोनू कुमार के चेहरे पर जा लगीं। सोनू को करीब 11 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। अन्य जवानों ने तत्काल परमजीत को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी हर किशोर राय और एसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी जवान से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस लाइन में तनाव का माहौल है और अधिकारी मौके पर मौजूद जवानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़े की असली वजह क्या थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बेतिया पुलिस लाइन में देर रात घटी इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल मृतक सिपाही सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बेतिया के एसपी डॉ शौर्य सुमन के मुताबिक आरोपी सिपाही से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस लाइन में सभी सिपाहियों से भी पूरे मामले में जानकारी हासिल कर आगे की कार्रवाई चल रही है।