खबर का असरः फिल्ड में उतरे शिक्षा अधिकारी तो खुली स्कूलों की पोल! खुलेआम हो रहा था बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, कार्यवाही से शिक्षा माफियाओं में मचा हड़कंप

Impact of the news: When the education officer went to the field, the schools were exposed! Children's future was being openly tampered with, the action created panic among the education mafia

देर से ही सही आखिरकार शिक्षा महकमे की नींद तो खुली। आज शिक्षा विभाग की टीम ने रुद्रपुर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे स्कूलों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। गौरतलब है कि ‘खबर यूएस नगर’ और आवाज 24X7 समाचार पोर्टल द्वारा अवैध स्कूलों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई गई। जिसका असर अब देखने को मिला है। अभी हाल ही में ‘खबर यूएस नगर’ समाचार पोर्टल ने ‘‘वाह रे शिक्षा विभागः नोटिस-नोटिस खेल रहे जिम्मेदार! बिना मान्यता धड़ाधड़ चल रहे निजी स्कूल, नहीं हो रही कार्रवाई, कहीं गेटिंग-सेटिंग का तो नहीं है खेल’’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी खुद टीम के साथ ट्रांजिट कैम्प स्थित एक स्कूल पहुंचे और निरीक्षण करते हुए एक हफ्ते के अंदर अवैध स्कूलों में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को अन्य किसी मान्यता प्राप्त या सरकारी स्कूल में भर्ती (शिफ्ट) करवाने के निर्देश दिए।

आपको बता दे जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पिछले कुछ समय से अवैध स्कूलों की बाढ़ सी आई हुई है। रोजाना मलिन बस्तियों में एक नया अवैध स्कूल खोलने का सिलसिला जोरों पर है। अवैध स्कूल के इस बड़े मसले को खबर यूएस नगर और आवाज 24X7 समाचार बेव पोर्टल प्राथमिकता के साथ प्रकाशित करता हुआ आ रहा है। बीते रोज भी हमारे द्वारा अवैध स्कूल को नोटिस के बाद भी कार्रवाई न होने की खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए ऊधम सिंह नगर के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अवैध स्कूलों पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते के अंदर पढ़ रहे बच्चों को किसी विद्यालय में शिफ्ट करने के आदेश करते हुए अवैध स्कूल को बंद करने के निर्देश दिए है।