यहां, तकिए से अपने मासूम बच्चे का गला दबाकर खुद फांसी पर झूल गयी महिला

Here, the woman hanged herself by strangling her innocent child with a pillow.

रुद्रपुर। रुद्रपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने आत्महत्या से पहले अपने छह साल के बच्चे को गला दबाकर मार डाला। महिला ने ऐसा क्यों किया फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही हैं वही घटना से हर कोई स्तब्ध है। मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का है। बताया जाता है कि महिला अपने बच्चे को लेकर चचिया ससुर के घर आई थी रात खाने के बाद उसने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया और फिर खुद भी फंदे पर झूल गयी। जानकारी के अनुसार शिवनगर, ट्रांजिट कैम्प निवासी मेवाराम टेलर्स मास्टर है। तीन दिन पहले उसकी 28 साल की पत्नी काजल और छह साल का बेटा कुलदीप खेड़ा वार्ड 19 निवासी चचिया ससुर के घर चले गई थी। बुधवार रात को सभी ने खाना खाया और सोने चले गए। बताया जा रहा है कि देर रात काजल ने पहले अपने छह साल के बेटे कुलदीप की तकिया से मुह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने कमरे के रोशनदान में फंदा लगाया और लटक गई। गुरुवार सुबह चचिया ससुर और अन्य स्वजनों ने काजल को लटका देखा तो पैरों तले जमीन खिशक गई। यही नहीं मासूम कुलदीप भी मृत मिला। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस घटना को जिसने भी सुना वह हक्का-बक्का रह गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, तभी स्पष्ट हो पायेगा कि आंखिर महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया।