Awaaz24x7-government

अलविदाः सुपरहिट अभिनेत्री दलजीत कौर का निधन! पंजाबी सिने जगत में शोक की लहर, 10 से ज्यादा हिन्दी और 70 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में किया काम

Goodbye: Superhit actress Dalljiet Kaur passes away! Wave of mourning in Punjabi cinema, worked in more than 10 Hindi and more than 70 Punjabi films

नई दिल्ली। पंजाबी फिल्मों की सुपरहिट अभिनेत्री दलजीत कौर का आज सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पंजाबी सिने जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हांेने जगराओं के निकट स्थित गुरुसर सुधार में अपने भाई के घर पर अंतिम सांस ली। पति के निधन के बाद दलजीत कौर 12 वर्षों से भाई के घर पर ही रह रही थी और लंबे समय से बीमार थीं।
बता दें कि दलजीत कौर ने 10 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जबकि पंजाबी में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया। दलजीत कौर ने अपने अभिनय करयर की शुरुआत पुणे फिल्म संस्थान से की थी। मूलरूप से लुधियाना के ही गांव एतिआणा की रहने दलजीत कौर ने कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया। उनकी अपनी कोई संतान नहीं। अभिनेत्री होने के साथ-साथ दलजीत कौर कबड्डी और हाकी की नेशनल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। 1953 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जन्मी दलजीत कौर ने अपने समय के पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार वरेंद्र के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी। दलजीत कौर ने 1976 में कला जगत में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म दाज थी। इसके अलावा उन्होंने पुत्त जट्टां दे, मामला गड़बड़ है, की बणु दुनिया दा, सरपंच और पटोला जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। दलजीत ने पंजाबी फिल्म सिंग वरसिज कौर में गिप्पी ग्रेवाल की मां का किरदार निभाया था। पति हरमिंदर सिंह दिओल का एक सड़क हादसे में निधन होने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद वह बीमार रहने लगीं तो लुधियाना के कस्बा गुरुसर सुधार में अपने भाई हरजिंदर सिंह खंगूड़ा के पास आ गई थीं।