Good Morning India: उत्तराखंड फिर हुआ शर्मसार ! 74 साल के किराना दुकानदार ने 14 साल की लड़की से किया दुष्कर्म, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाएं तैयार! अगले 24 घंटे में बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, कुछ और प्रमुख हेडलाइन और जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: Uttarakhand is ashamed again! A 74-year-old grocery shopkeeper raped a 14-year-old girl, get ready for the harsh winter! Uttarakhand's weather will change in the next 24 hours, cl

नमस्कार दोस्तो ! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ गुड मॉर्निंग इंडिया कार्यक्रम लेकर आवाज इंडिया आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास, आइए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......

उत्तराखंड फिर हुआ शर्मसार! 74 साल के किराना दुकानदार ने 14 साल की लड़की से किया दुष्कर्म

उत्तराखंड के हरिद्वार में 74 साल के एक किराना दुकानदार द्वारा 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। रानीपुर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आरोपी के खिलाफ अहम साक्ष्य मिले हैं।

आवाज 24x7.........

कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाएं तैयार! अगले 24 घंटे में बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूख खिल रही है। करीब दो माह से प्रदेश में वर्षा नहीं हुई है, लेकिन आगामी सात दिसंबर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। जिससे आठ व नौ दिसंबर को ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। साथ ही चोटियों पर बर्फबारी के भी आसार हैं। जिसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। हालांकि, वर्षा के बाद सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है, जो सभी की तबीयत नासाज कर रहा है।

आवाज 24x7.........

उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर्स को दूरस्थ क्षेत्रों में मिली पहली तैनाती! महाविद्यालयों को मिलेंगे स्थायी प्रोफेसर्स

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत तमाम राजकीय महाविद्यालयों को नए असिस्टेंट प्रोफेसर्स मिलने जा रहे हैं। दरअसल हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा की गई भर्ती में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर को पहली तैनाती दी गई है। इस तरह चयनित अभ्यर्थियों का तैनाती को लेकर इंतजार खत्म हुआ है। वहीं रिक्त पदों पर भी स्थायी तैनाती की जा सकती है। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में 37 असिस्टेंट प्रोफेसर्स चयनित किए गए थे, जो अपनी पहली तैनाती पाने का इंतजार कर रहे थे। इसमें राजनीति शास्त्र और भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। इस तरह राजकीय महाविद्यालयों में रिक्त चल रहे 22 राजनीति शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर और 15 भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भी भरा जा सका है। 

आवाज 24x7.........

सोने-चांदी के दाम ने खूब मचाई हलचल 

सोने और चांदी के दाम में दिन भर उतार चढ़ाव देखा गया और सोने कीमत उछाल की तरफ ही दिखी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के रेट में मजबूती देखी जा रही है जिसके चलते घरेलू दामों पर भी असर पड़ा है। देश में सोने के दाम सर्राफा बाजार एसोसिशन के मुताबिक 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना शाम को 76453 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर गए हैं। वहीं 22 कैरेट वाला सोना शाम को 76147 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दिखाई दे रहा है।  

आवाज 24x7.........

शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच पर अड़े किसान वापस लौटे, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर जा रहे आंदोलनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। इस बीच किसान दिल्ली जाने के लिए अड़े हुए हैं। उन्होंने शंभू बॉर्डर पर मौजूद कंटीली तारों को हटा दिया और लोहे की कीलों की एक परत को भी हटा दिया है। किसानों की तरफ से रास्ता बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि यहां हरियाणा की तरफ से जो प्रबंध किए गए हैं और उसे हटाया जाए और उसमें वे कामयाब होते दिख रहे हैं। 

आवाज 24x7.........

मौसम: कश्मीर घाटी के सभी जिलों में रात का तापमान 0 से नीचे! श्रीनगर में भी जमने लगा कोहरा,तो जम्मू में गिरा पारा

कश्मीर घाटी के सभी जिलों का पारा शून्य डिग्री से नीचे चला गया है। शीतलहर के साथ दांत कटकटा देने वाली सर्दी पड़ रही है। कोहरा जमने लगा है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जम्मू संभाग में भी रात के तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से माइनस एक से माइनस छह डिग्री तक गिरा है। श्रीनगर में माइनस 4.1 डिग्री के साथ वीरवार की रात सीजन की सबसे सर्द बीती। जम्मू संभाग के बनिहाल में भी सीजन में पहली बार न्यूनतम पारा शून्य डिग्री से नीचे गया है।

आवाज 24x7.........

कभी अलविदा ना कहना: क्या रोहित और विराट करेंगे बीजीटी में अपने टेस्ट करियर का अंत? बड़ा सवाल 

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी और टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। अब दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है जिसमें पहली पारी में टीम इंडिया 180 रन बनाकर ढेर हुई। विराट कोहली महज 7 रन बना सके जबकि रोहित 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट-रोहित के करियर पर खतरा मंडरा रहा है। मौजूदा समय में विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी से पर्थ में टीम इंडिया ने 295 रन से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में रोहित की वापसी के बाद टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे टेस्ट के पहले दिन रोहित और विराट बल्ले से फ्लॉप रहे, लेकिन उनके चाहने वाले फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आए। बता दें कि रोहित-विराट कोहली ने इसी साल टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था।

आवाज 24x7.........
  

लिफ्ट में एक घंटे फंसे दंपती! मदद के लिए चिल्लाते रहे,नदारद था ऑपरेटर

नोएडा सेक्टर-144 स्थित गुलशन बोटनिया सोसाइटी में बृहस्पतिवार रात 9वीं मंजिल पर जाने के लिए जैसे ही पंकज और निधि लिफ्ट में चढ़े कि बीच में ही वह रुक गई। मदद के लिए दोनों ने एक घंटे तक चिल्लाते रहे, लेकिन लिफ्ट ऑपरेटर के मौके पर न होने से उन्हें मदद नहीं मिल पाई। इससे दंपती दहशत में आ गए। शुक्रवार को उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस में दी। पंकज ने बताया कि वह पत्नी निधि के साथ रात 10 बजे टहलकर 9वीं मंजिल के फ्लैट में जा रहे थे। 

आवाज 24x7.........

महाराष्ट्र में तीन दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत आज से! विधायकों को शपथ दिलाएंगे प्रोटेम स्पीकर

15वें महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आज से आहूत किया गया है। भाजपा विधायक कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर के रूप में महाराष्ट्र के अन्य सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। वरिष्ठ भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर ने नवनिर्वाचित सदन के विशेष सत्र से एक दिन पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। राज्य विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होगा।

आवाज 24x7.........

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग पर आज होगा मतदान, यून को जनता मान रही लोकतंत्र के लिए खतरा

दक्षिण कोरिया में स्थितियां राष्ट्रपति यून सुक येओल के हाथ से निकलती जा रही हैं। विपक्ष के महाभियोग लाने के बाद अब सत्तारूढ़ दल में राष्ट्रपति यून की संवैधानिक शक्तियों को निलंबित करने की मांग उठ गई है। यून ने मंगलवार को देश में मार्शल ला लगाने का एलान कर दिया था, हालांकि भारी विरोध और संसद के उसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करने से महज छह घंटे में ही मार्शल ला निष्प्रभावी हो गया था।

आवाज 24x7.........
 
रुद्रपुर में बेखौफ अवैध काॅलोनाइजर,रोक लगाने में शासन-प्रशासन पूरी तरह फैल,सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान

रुद्रपुर में इन दिनों अवैध कॉलोनियों की बाढ़ आई हुई है। इन कालोनियों का न तो नक्शा पास है और न ही मूलभूत सुविधाये। लेकिन यह भूमाफिया तेज़ी से अपने अवैध कालोनी के कारोबार को करने में लगे हुए है। यह धंधा एक बार फिर से उफान पर है। कालोनाइजर ग्राहकों को झूठे सपने दिखा कर अवैध प्लाटिंग कर प्लाट बेच रहे हैं। 

आवाज 24x7.........
 
सीमा सुरक्षा बल का 60 वां स्थापना दिवस जोधपुर में होगा आयोजित! अमित शाह आज पहुचेंगे सूर्यनगरी

सीमा सुरक्षा बल का 60 वां स्थापना दिवस रविवार को जोधपुर में मनाया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह होंगे। यह पहला मौका है , जब जोधपुर स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय को स्थापना दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी मिली है। यह बीएसएफ का हीरक जयंती वर्ष भी है।
बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र ग्राउंड पर इसको लेकर शुक्रवार को परेड रिहर्सल हुई। इसमें बीएसएफ के देश भर के फ्रंटियर मुख्यालय के जवानों ने हिस्सा लिया। परेड रिहर्सल के दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी , जोधपुर फ्रंटियर में महानिरीक्षक एमएल गर्ग एवं गृह मंत्री की जगह डमी अधिकारी मौजूद रहे ।

आवाज 24x7.........

दिल्ली-यूपी में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड! उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना,कश्मीर में माइनस छह डिग्री पहुंचा तापमान

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। शीतलहर चलने से अब दिन में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 दिसंबर, 2024 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। इससे पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

आवाज 24x7.........

छह दिसंबर पर रामधुन में मगन रही अयोध्या, मठ-मदिरों में रात तक गूंजते रहे मंगलगीत; अनुष्ठानों की धूम

शौर्य दिवस व यौम-ए-गम अब अतीत की बात हो चुकी है, चारों ओर बस उत्सव और आनंद है। छह दिसंबर की तिथि पर रामनगरी के खुशनुमा माहौल से यही संदेश निकलता रहा। पहले छह दिसंबर को अयोध्या आशंकाओं के बादल से घिर जाती थी, बंदिशों में तब्दील हो जाती थी, आज वही अयोध्या रामधुन में लीन रही। मठ-मंदिरों में भक्तों का हुजूम रहा तो सुबह से लेकर देर रात तक मंगल गीत गूंजते रहे। अपने आराध्य के विवाहोत्सव के आनंद रस में अयोध्या डूबी नजर आ रही थी।

आवाज 24x7.........

देश में पेड़ों की एक तिहाई से ज्यादा प्रजातियां विलुप्ति के कगार पर, दावा...असमय बाढ़-सूखा और आग से बने हालात

जलवायु परिवर्तन के चलते दुनियाभर में पेड़ों की एक तिहाई से ज्यादा प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई हैं। इसका खुलासा आईयूसीएन रेड लिस्ट में अपडेट के लिए किए गए मूल्यांकन के दौरान हुआ। यह पहला मौका है जब दुनिया के अधिकांश पेड़ों को आईयूसीएन की रेड लिस्ट में शामिल किया गया है। मूल्यांकन से पता चला है कि दुनिया में पेड़ों की ज्ञात 47,282 प्रजातियों में से कम से कम 16,425 पर विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है। पेड़ों की संकटग्रस्त प्रजातियों की संख्या इस लिस्ट में खतरे में पड़ी पक्षियों, स्तनधारियों, सरीसृपों और उभयचरों की कुल संख्या के दोगुने से भी अधिक है। दुनिया के 192 देशों में पेड़ों की प्रजातियों पर विलुप्त होने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है, जिनमें भारत भी शामिल है। 

आवाज 24x7.........
  
उत्तराखंड में जल्द बदलेगा मौसम,अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार,तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड

उत्तराखंड में रविवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने ऊंचाई वाले इलाकों में आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जताए हैं। इसके चलते प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ सकती है।

आवाज 24x7.........

चिंताजनक: 25 वर्षों में सूखे की चपेट में होगी 75 प्रतिशत आबादी! जलवायु परिवर्तन के कारण महाद्वीपों में कम हो रहा पानी

जलवायु परिवर्तन के कारण विश्वभर के महाद्वीपों में पानी की कमी बढ़ रही है। साथ ही आबादी में वृद्धि, तेजी से हो रहा औद्योगीकरण, शहरीकरण, फसल तीव्रता और धरती के अंदर कम होते जलस्तर के कारण प्रति व्यक्ति पानी उपलब्धता लगातार कम हो रही है और सूखे के हालात बढ़ रहे हैं। वर्तमान में दुनिया की लगभग 40 फीसदी भूमि खराब हो चुकी है, जिसका सीधा असर 3.2 अरब लोगों पर पड़ रहा है। वर्ष 2050 तक दुनिया की लगभग 75 फीसदी आबादी सूखे से प्रभावित होगी।

आवाज 24x7.........

फरवरी 2026 तक सड़कों पर नहीं दिखेंगी पुरानी बसें, ई-बसों का बढ़ेगा बेड़ा,सीएनजी गाड़ियां भी हटेंगी

दिल्ली की सड़कों से परिवहन निगम ने अपनी पुरानी बसों को फरवरी 2026 तक पूरी तरह से हटाने की योजना तैयार की है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से बसों को हटाया जाएगा। जैसे-जैसे पुरानी बसे हटेंगी उसकी जगह पर नई इलेक्ट्रिक बसें को लाया जाएगा। 

आवाज 24x7.........

ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, ई वेस्ट से तैयार होंगे मेडल, दिया जाएगा खास संदेश

उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने हैं। जिसे लेकर इन दिनों तैयारियां अंतिम चरण में हैं।  इस बार 38 वें राष्ट्रीय खेलों की थीम ग्रीन गेम्स पर आधारित होगी।  ये थीम उत्तराखंड की ओर से पूरे देश और दुनिया को पर्यावरण के प्रति संदेश देगा। बता दें उत्तराखंड का 70 फ़ीसदी भू भाग वन संपदा से घिरा हुआ है। प्राकृतिक रूप से उत्तराखंड बेहद ही महत्वपूर्ण राज्य है। यही वजह है कि उत्तराखंड में होने जा रहे नेशनल गेम्स की थीम भी पर्यावरण संरक्षण पर आधारित रखी गई है। नेशनल गेम्स की थीम्स को ग्रीन गेम के आधार पर प्लान किया जा रहा है। 

आवाज 24x7.........

युवाओं पर मंडरा रहा योलो का साया! कम उम्र वाले हो रहे शिकार

सोशल मीडिया के दौर में युवा तेजी से यू ओनली लिव वन्स ( योलो) का शिकार हो रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह एक तरह का मानसिक विकार है, जिसका मतलब है आप केवल एक बार जीते हैं, इसी सोच के चलते युवा कर्जदार होते जा रहे हैं। पिछले 15 दिन में जिला अस्पताल के मन कक्ष में ऐसे चार मामले पहुंचे हैं। इनमें जिंदगी में बड़े शौक करने के लिए युवाओं ने लोन लेकर खरीदारी की, अब किस्त चुकानी भारी पड़ रही है। इससे वे मानसिक तनाव में हैं।

आवाज 24x7.........

12 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, सचिवों को एक हफ्ते में तैयार करना होगा एक्शन प्लान

आगामी 12 जनवरी 2025 को 'अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन' आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवों को एक हफ्ते के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं।  खास बात ये है कि दुनिया भर से 'प्रवासी उत्तराखंडी' इस सम्मेलन में शिरकत करने उत्तराखंड पहुंचेंगे। ऐसे में राज्य सरकार हर तरह की तैयारी को पूरा करने में जुटी हुई है। 

आवाज 24x7.........

उत्तराखंड में जल्द बरसेंगे बदरा, मौसम में होगा बड़ा बदलाव, बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में इस हफ्ते मौसम बदलने जा रहा है. मौसम बदलने से ठंड भी बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है। जिसके चलते 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 

आवाज 24x7.........

उत्तराखंड में 600 करोड़ से बदलेगी बदरीनाथ की तस्वीर! मास्टर प्लान से हो रहा कायाकल्प, एक क्लिक में जानें डिटेल

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम पूरी तरह से बदल गया है। केदारनाथ धाम के बाद अब बदरीनाथ की बारी है. बदीरनाथ में बीते 18 महीनों से दिन रात काम चल रहा है। चारधाम के कपाट भले ही बंद हो गए हो, लेकिन ठंड और बर्फ़बारी के बीच आज भी कार्यदायी संस्था बदरीनाथ की सूरत संवारने में दिन-रात लगी हुई है। क्या है बदरीनाथ का पूरा प्रोजेक्ट और इस प्रोजेक्ट के बाद कैसे दिखाई देगा बदरीनाथ धाम आज इसी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। 

आवाज 24x7.........

देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय! दिल्ली-हरियाणा के बीच मेट्रो के चौथे फेज को कैबिनेट ने दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शुक्रवार को 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी गई। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने एक केन्द्रीय विद्यालय के विस्तार को भी मंजूरी दे दी। 

आवाज 24x7.........

उत्तराखंड में GST कलेक्शन में 12.19 फीसदी की बढ़ोतरी, देश में हासिल किया 13 वां स्थान

जीएसटी कलेक्शन को लेकर वित्त मंत्री के आवास पर रिव्यू बैठक हुई। जिसमें डिपार्मेंट के अधिकारियों ने बताया जीएसटी कलेक्शन में बेहतर रिजल्ट सामने आ रहे हैं। पिछले महीने की जीएसटी कलेक्शन में विभाग को 6100.95 करोड रुपए का राजस्व मिला है। पिछले साल इसी अवधि तक 5437.85 करोड़ का जीएसटी कलेक्शन हुआ था।