Good Morning India: रुद्रपुर में बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत,उड़ गए गाड़ी के परखच्चे,तो दिल्ली में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, बुधवार को मतदान,वही डॉलर और लाखों की डकैती में तीन सिपाहियों समेत सात गिरफ्तार,कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...
रुद्रपुर में भीषण सड़क हादसा,कार और बस में आमने-सामने भिड़ंत,बस ड्राइवर फरार
जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय में रुद्रपुर-किच्छा बाईपास रोड पर आज सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां रोडवेज बस व कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा आज भोर सुबह का है। जानकारी के अनुसार कार में एक ही व्यक्ति सवार था जो बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी स्थिति बहुत गंभीर बताई जा रही है। वही टक्कर के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया और बस में बैठे यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
अमित शाह से मुलाकात के बाद 360 खाप ने भाजपा को दिया समर्थन, सत्ता का संग्राम अंतिम दौर में
दिल्ली। पालम 360 खाप ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रविवार को मुलाकात कर विस चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। शाह ने मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल के झूठ और धोखे से त्रस्त दिल्ली देहात के 360 गांवों और 36 बिरादरी के लोगों ने चुनाव में भाजपा को पूरा समर्थन देने का एलान किया है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
सड़क पर उतरे लाखों छात्र,टैक्सी चालकों ने की मदद,नवंबर में हुई 15 मौतों के खिलाफ रोष
सर्बिया में इन दिनों छात्रों का सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसके चलते देशभर में प्रदर्शन हो रहे है। छात्र ही नहीं अब आम नागरिक भी इस प्रदर्शन में छात्रों की मदद कर रहें है। ऐसा ही कुछ हुआ जब इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रहे बेलग्रेड विश्वविद्यालय के छात्रों को घर पहुंचाने के लिए सैकड़ों टैक्सी चालक सड़क पर उतर आएं और छात्रों को मुफ्त में घर पहुंचा।
आवाज 24x7..................आवाज 24x7
दिल्ली में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, बुधवार को मतदान
दिल्ली के चुनावी रण में चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। दिल्ली के चुनावी रण में 699 उम्मीदवार हैं। 2696 मतदान स्थलों पर 13766 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को बूथ परिसरों में आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी रंग कोड के अनुसार केंद्र स्थापित करेंगे। सोमवार से कर्मी मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगेंगे। 70 विधानसभा सीटों में से नई दिल्ली में 23 व जनकपुरी में 16 उम्मीदवार हैं। ऐसे में इन दोनों सीटों पर मतदान के दिन दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। इधर, पुलिस और होमगार्ड कर्मियों ने डाक मतपत्रों से रविवार से वोट डालना शुरू कर दिया है। कुल 16,984 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मतपत्र प्रक्रिया चार फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
इस्राइली सेना का दावा- 50 फलस्तीनी आतंकवादी मार गिराए, 100 को हिरासत में लिया
इस्राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को दावा किया उसने 50 फलस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों को लगभग दो सप्ताह पहले उत्तरी वेस्ट बैंक में शुरू किए गए अभियान के तहत निशाना बनाया गया। IDF ने बताया कि जेनिन, तुलकरेम और तमुन क्षेत्र में अभियान के दौरान 35 बंदूकधारी मारे गए, जबकि 15 अन्य ड्रोन हमलों में मारे गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने यह भी स्वीकार किया है कि अभियानों के दौरान एक बच्चे समेत कुछ नागरिकों को 'गलती' से निशाना बनाया गया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
सर्दी-गर्मी के मिले-जुले मौसम के बीच बारिश का अलर्ट, पश्चिमी यूपी में हल्की बरसात की संभावना
यूपी में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। लखनऊ समेत आस-पास के इलाके में तापमान बढ़ने से दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। वहीं रविवार को 9 डिग्री तापमान के साथ जहां प्रदेश में अयाेध्या सबसे ठंडा रहा वहीं, 31.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रयागराज सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों में पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं तराई के इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा भी रहेगा।
आवाज 24x7..................आवाज 24x7
बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड, कोहरे से 12 राज्य मुश्किल में, दिल्ली में आज रात हल्की बारिश के आसार
राजधानी में सोमवार से दो दिन तक हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में ठंड वापस आ सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कई स्थानों पर कोहरा भी छाया रह सकता है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 और 09 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। रविवार को सुबह सात बजे करीब सफदरजंग एयरपोर्ट में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम में सुबह चार बजे दृश्यता 50 मीटर रही। जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के कारण रविवार को मौसम ने फिर करवट बदल ली। इसकी वजह से उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। वहीं, देश के 12 राज्यों में शनिवार रात से रविवार सुबह आठ बजे तक कोहरे ने भी खासी मुश्किलें बढ़ा दीं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
प्रयागराज महाकुंभ में आज तीसरा अमृत स्नान,अखाड़ों का संगम पर समागम, श्रद्धालु भी लगा रहे हैं आस्था की डुबकी
त्रिवेणी संगम में अखाड़ों के साथ ही श्रद्धालुओं का भी पावन स्नान चल रहा है। कुंभ मेला प्रशासन ने सोमवार की शाम तक पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। त्रिवेणी संगम में अखाड़े अपने निर्धारित समय और कार्यक्रम के अनुसार पावन स्नान कर रहे हैं। सुबह 5 बजे से ही संगम पर अखाड़ों का जुटना शुरू हो गया था। कार्यक्रम के अनुसार कई अखाड़े संगम स्नान कर अपने शिविर को लौट चुके हैं औृर बाकी अखाड़े अपने क्रम के मुताबिक स्नान के लिए संगंम पहुंच रहे हैं। अब जूना अखाड़ा स्नान के लिए संगम पहुंच चुका है।
आवाज 24x7..................आवाज 24x7
डॉलर और लाखों की डकैती में तीन सिपाहियों समेत सात गिरफ्तार,आज होगी अदालत में पेशी
उत्तराखंड। उत्तरकाशी के रहने वाले एक व्यक्ति से डॉलर और साढ़े सात लाख रुपये की डकैती में पुलिस ने तीन सिपाहियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आईआरबी द्वितीय के सिपाही अब्दुल रहमान (रुड़की), सिपाही सालम (डोबरी, सहसपुर), प्रेमनगर थाने के सिपाही इकरार (लक्सर), उत्तरकाशी के जोताड़ी के राजकुमार, मतोड़ी के राजेश रावत, चमोली के कुंदन सिंह और हिमाचल के रोहड़ू के राजेश कुमार चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 2.30 लाख और 500 डॉलर मिले हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं पूछताछ में दो आरोपियों की जानकारी मिली है,उनकी तलाश जारी है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
पहाड़ों की सर्दी में बढ़ने लगी पंचायत चुनावों की गर्माहट, नेताओं ने शुरू की तैयारी,घर-घर पहुंच भांप रहे हैं जनता का मूड
पहाड़ों के सर्द मौसम में अब पंचायत चुनावों की गर्माहट बढ़ने लगी है। हालांकि पंचायतों के चुनावों के लिए भी काफी समय शेष हैं,लेकिन राज्य चुनाव आयोग के साथ-साथ स्थानीय नेताओं ने भी अभी से ही पंचायत के चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव से पहले जनता का मिजाज भांपने के लिए स्थानीय नेता घर-घर पहुंच रहे हैं। हालांकि,अभी चुनावी मैदान में उतरने की बात कोई नहीं कर रहा है,लेकिन फिर भी यह जानने का प्रयास पुरजोर हो रहे हैं कि जनता का मूड क्या है? पिछले पंचायत चुनावों में चुनावी रण में उतरे जिन नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था। उन नेताओं ने भी अभी से ही तैयारियां करना शुरू कर दिया है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
प्रपोज करने पर लड़की ने कर दिया इनकार, तो गुस्से में आपा खोकर लड़के ने दोस्त संग डबल मर्डर को दिया अंजाम
भारत की सीमा से लगे नेपाल के अछाम जिले के ढकारी गांव में युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर दरिंदा बने युवक ने युवती और उसकी सहेली की दोस्त के साथ मिलकर पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार ढकारी गांवपालिका की वार्ड नंबर 8 निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का के साथ वार्ड नंबर 3 निवासी दीपेश और राजेश बूढ़ा के साथ कई माहों से मोबाइल फोन से सम्पर्क था। सरस्वती और इशरा दोनों बकरियां चराने जंगल में गई थी तो दीपेश और राजेश ने उनसे फोन पर सम्पर्क किया और दोनों से पहली बार मिलने जंगल में गए। जहां पर दोनों ने युवतियों से प्रेम का प्रस्ताव रखा।राजेश बूढ़ा के प्रेम प्रस्ताव को इशरा ने स्वीकार कर लिया परंतु दीपेश के प्रस्ताव को सरस्वती ने अस्वीकार कर दिया। प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर दीपेश भड़क गया और दरिंदा बन गया। उसने मौके पर ही सरस्वती पर बड़े -बड़े पत्थर मार कर हत्या कर दी ।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
बेटी को बाल कटवाने ले गई मां फोन करने के लिए निकली बाहर, आई चिल्लाने की आवाज,अंदर गई तो पैरों तले खिसकी जमीन
उत्तराखण्ड। जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा में बाल कटवाने मां के साथ गई 13 वर्षीय बालिका के साथ सैलून संचालक ने अश्लील हरकत की। बाल कटाने के दौरान फोन आने पर मां कुछ देर के लिए दुकान से बात करते हुए बाहर निकली तो आरोपित बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर दुकान में पहुंची मां ने हंगामा कर दिया। मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
आवाज 24x7..................आवाज 24x7
महिला ठगों के जाल में फंसा युवक,गंवाई मेहनत की गाढ़ी कमाई
ठगी के मामले में अब महिलाएं भी पुरुषों से आगे निकल रही हैं। ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है. यहां शातिर प्रवृत्ति की दो महिलाओं ने एटीएम के अंदर पहुंचे युवक को झांसे लेकर कार्ड बदलकर उसके खाते से 53 हजार रुपये उड़ा लिए। अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बाद युवक सीधे हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा। जहां अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा कि शुक्रवार दोपहर एटीएम के भीतर से पैसे निकाल रहे युवक को दिनदहाड़े दोनों महिलाओं ठगी का शिकार बना दिया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड में चाइनीज मांझे से युवक घायल, डॉक्टरों ने हायर सेंटर किया रेफर
उत्तराखंड में चाइनीज मांझे परेशानी का सबब बने हुए हैं। इसी बीच बसंत पंचमी के मौके पर ज्वालापुर के धीरवाली में एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. जिससे वो घायल हो गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
आवाज 24x7..................आवाज 24x7
उत्तराखंड में कक्षा तीन से 12वीं तक के पाठ्यक्रम का खाका तैयार, सरकार लगाएगी अंतिम मुहर
उत्तराखंड में कक्षा 3 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम को लेकर मंथन जारी है। फिलहाल इस पर लंबा होमवर्क करने के बाद राज्य स्तरीय कमेटी ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा को तय कर लिया है। इसे हरी झंडी भी दे दी गई है। हालांकि तय प्रक्रिया के अनुसार अभी राज्य सरकार से विभिन्न कक्षाओं के लिए तैयार पाठ्यक्रम को अंतिम सहमति मिलना बाकी है,इसके लिए जल्द ही पाठ्यक्रम के लिए तय की गई रूपरेखा को सरकार के सामने रखा जाएगा। इसके बाद इस पर सरकार को निर्णय लेना है।
आवाज 24x7..................आवाज 24x7
बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित
ऋतु राज पर्व वसंत पंचमी के पावन अवसर पर बदरी विशाल द्वार खुलने की तिथि घोषित की गई। जिसकी खुशी में पांडुनगरी पांडुकेश्वर में बड़े ही धूम धाम से चौफुला, चांचडी और दाकुडी लोक नृत्य संगीत की गूंज रही। इस मौके पर कुबेर पंचमी टीका उत्सव का आयोजन किया गया। श्री कुबेर देवरा ग्राम कल्याण समिति पांडुकेश्वर के तत्वाधान में महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, सहित तीनों थोकों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कुबेर मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना सहित विशेष धार्मिक आयोजन संपादित किये।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
पीएम मोदी का संभावित उत्तराखंड दौरा, जिला प्रशासन ने तेज की तैयारी, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने रविवार को हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया। डीएम ने अधिकारियों को प्रधानंमत्री के भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े सुरक्षा इंतजामों के संबंध में भी विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
वॉशरूम वेंटिलेशन एरिया से गंदा काम! युवतियों की बनाई अश्लील वीडियो,खुलासे के बाद मचा हड़कंप
जनपद उधम सिंह नगर में एक गेस्ट हाउस के वॉशरूम में चोरी छिपे पीएचडी स्कॉलर की आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर देहरादून में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस पंतनगर थाने को ट्रांसफर कर दी गई है। वहीं अब पंतनगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
नेशनल गेम्स मेडल टैली में 17 गोल्ड के साथ शीर्ष पर सर्विसेज, दूसरे पर कर्नाटक तो 19वें नंबर पर उत्तराखंड
उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के छठे दिन सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड का प्रदर्शन शानदार रहा। सर्विसेज की महिला और पुरुष वॉलीबॉल टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। खास बात है कि पुरुष वॉलीबॉल टीम ने 18 साल बाद गोल्ड मेडल हासिल किया। सर्विसेज टीम ने फाइनल में केरल की टीम को हराकर गोवा नेशनल गेम्स में केरल से हुई हार का बदला लिया है। वहीं पदक सूची की बात करें तो सर्विसेज की टीम 17 गोल्ड, 9 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर कर्नाटक 15 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल के साथ बना हुआ है। वहीं महाराष्ट्र 13 गोल्ड, 23 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि चौथे नंबर पर 11 गोल्ड, 9 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ मणिपुर पदक तालिका में बना हुआ है। वही 19वें नंबर पर 1 गोल्ड के साथ उत्तराखंड बना हुआ है। उत्तराखंड के पास 7 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल भी है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया,4-1 से जीती सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 वर्षीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पांचवें मैच में 150 रनों से हरा दिया है। यह रनों के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था। इस मैच में अभिषेक ने 135 रनों की पारी खेली और 2 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। इसके साथ ही 5 मैचों में 14 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। चक्रवर्ती इस सीरीज में एक फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7