Good Morning India:बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन,मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर,तो दिल्ली का सीएम और मंत्री बनने की रेस में शामिल विधायक बढ़ा रहे आलाकमान से नजदीकी,परिवार संग प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी,कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...
दिल्ली का सीएम और मंत्री बनने की रेस में शामिल विधायक बढ़ा रहे आलाकमान से नजदीकी, संघ के नेताओं की भी कर रहे परिक्रमा
भाजपा सत्ता में 1998 के बाद वापसी करने में सफल रही है। चुनाव जीतने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। अब सभी की निगाह इस बात पर लगी हुई है कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री और मंत्री बनने के रेस में शामिल विधायक आलाकमान से नजदीकी बढ़ाने लगे हैं। जीत के बाद उनसे आशीर्वाद लेने का भी शनिवार व रविवार को खूब दौर चला। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े विधायकों ने संघ के वरिष्ठ नेताओं का भी परिक्रमा कर रहे हैं। अब देखना यह है कि किसके भाग्य की किस्मत खुलती है, क्योंकि एक से बढ़कर एक कद्दावर नेता चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
मौत का सिलसिला जारी,अब तक आठवीं मौत,प्रशासन जांच में जुटा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लोफंडी गांव में बीते पांच फरवरी से लोगों की मौत हो रही है। अब तक इस गांव में कुल आठ लोगों की मौत हुई है। रविवार को बिलासपुर सिम्स में आठवें शख्स की मौत हुई है। जिला प्रशासन ने गांव से शराब की बोतलें और खाने के नमूने जांच के लिए लिए हैं। रविवार को एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर,अमित शाह और सीएम ने दी जवानों को बधाई
बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र जिसे नेशनल पार्क एरिया भी कहा जता है। वहां रविवार की सुबह पुलिस और माओवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को फोर्स के जवानों ने ढेर कर दिया। खुफिया इनपुट पर जवानों ने बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान इलाके में ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस सफलता के बाद अब तक छत्तीसगढ़ में इस साल कुल 81 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 11 महिला नक्सली और 20 पुरुष नक्सली हैं। सभी नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
डांस करते हुए अचानक मुंह के बल गिरी युवती, हुई मौत, सामने आया LIVE वीडियो
मध्य प्रदेश के विदिशा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अपने कजिन की शादी में शामिल होने आई एक युवती डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिर गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। वही घटना को लेकर हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इंफाल के राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा। जानकारी के अनुसार बीरेन सिंह भाजपा सांसद संबित पात्रा के अलावा मणिपुर सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ रविवार को राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे। इस निर्णय से पहले बीरेन सिंह ने आज ही दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक होगी,जिसमें पार्टी हाईकमान से बात करने के बाद नया नेता चुना जाएगा।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
संपत्ति के लालच में हैवान बना नाती! 86 वर्षीय उद्योगपति नाना पर चाकू से किये 73 वार,मौत
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। वेलजान समूह के प्रमुख और जाने-माने उद्योगपति वेलमती चंद्रशेखर की उनके ही नाती ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारोपि के सिर पर संपत्ति का ऐसा भूत सवार था कि उसने खून के रिश्ते की परवाह तक नहीं की। 86 वर्षीय बुजुर्ग पर एक के बाद एक 73 बार चाकू से वार किये। घटना हैदराबाद शहर के सोमाजीगुडा की है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
परिवार संग प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी,संगम में लगाएंगे डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन 'महाकुंभ 2025' चल रहा है। जो आगामी 26 फरवरी तक चलेगा। सनातन धर्म के समृद्ध संस्कृति के इस विशाल उत्सव में देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी परिवार संग प्रयागराज पहुंच गए हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराकर जीती सीरीज,रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत ने इंग्लैंड को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हार दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के इस मैच में इंग्लैंड ने बाराबती स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 304 रन बनाए। भारतीय टीम ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर कर 33 बॉल बाकी रहते कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
महिला की फोटो को अश्लील बनाकर रिश्तेदारों को भेजा,धमकी देकर पैसे मांगे,तीन शातिर गिरफ्तार
उत्तराखंड देहरादून में महिला की फोटो मॉर्फ कर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले 3 शातिरों को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी लोन की जानकारी या लोन लेने वाले लोगों और उनके रिश्तेदारों के नंबर कॉल सेंटर के माध्यम से हासिल करते थे। जिसके बाद वो महिलाओं को टारगेट करते थे. जिसके तहत महिलाओं की प्रोफाइल से फोटो निकालकर मॉर्फ यानी अश्लील तरीके से एडिटिंग कर रिश्तेदारों भेजने और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करते थे। जिसका शिकार दून की महिला भी हुई थी।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
ट्रैप निशानेबाजी में टॉप थ्री में जगह नहीं बना पाई श्रेयसी सिंह, पुरुष वर्ग में तमिलनाडु ने मारी बाजी, तीसरे पायदान पर उत्तराखंड
38वें नेशनल गेम्स के 13वें दिन ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में तमिलनाडु के पृथ्वी राज टोंडईमैन ने 50 राउंड में 42 टारगेट अचीव कर गोल्ड झटका है। राजस्थान के अली अमन इलाही ने 41 टारगेट अचिव कर सिल्वर मेडल हासिल किया है,जबकि उत्तराखंड के आर्य ने 29 टारगेट अचिव कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। वहीं महिला वर्ग में मध्यप्रदेश ने गोल्ड अपने नाम किया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
गंगा में डूबने से बीटेक छात्र की मौत, दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा था ऋषिकेश
ऋषिकेश लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने युवक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह गाजियाबाद से चार दोस्त घूमने के लिए लक्ष्मण झूला पहुंचे। दोपहर के समय सभी दोस्त मस्तराम घाट पर नहाने के लिए चले गए. नहाते हुए 20 वर्षीय वैभव शर्मा का पैर फिसला और वह गंगा में डूब गया। दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
एक और दर्दनाक घटना: चाइनीज मांझे से कटा गला,होंठ पर आये 16 टांके,अंगूठा भी लहूलुहान
धर्मनगरी हरिद्वार में चाइनीज मांझे से आज एक बार फिर बड़ी घटना घटी है। कनखल ज्ञान लोक कॉलोनी के रहने वाले मानस रस्तोगी इस बार चाइनीज मांझे के शिकार हुए हैं। मानस रस्तोगी अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार बाईपास से जा रहे थे। तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उनका गला कट गया। उनके होंठ पर 16 टांके आए हैं। हाथ की अंगूठे की नसें कट गई है। उन्होंने स्थानीय हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जौलीग्रांट रेफर कर दिया है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
मामूली से विवाद को लेकर चले लाठी डंडे, महिला की मौत, तीन गिरफ्तार
ऋषिकेश रायवाला थाना क्षेत्र में छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और लाठी डंडे चले। घटना में एक महिला की जान चली गई. शिकायत पर पुलिस ने मामले में लाठी डंडों से हमला करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया हरिपुर कला क्षेत्र में एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार,दो युवकों की गई जान
बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां थल-डीडीहाट रोड पर सफेद घाटी के पंत्याली के पास एक कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में दाफिला गांव के दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। युवकों की मौत पर थल क्षेत्र में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक,यह हादसा बीती देर रात हुआ, लेकिन हादसे का पता आज चला। जहां कार संख्या UK 05 9609 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें घूमने निकले दो युवकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम दोनों युवक घर से कार लेकर घूमने निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड में एक बार फिर पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी,सजने लगा मुखबा गांव,पहाड़ की संस्कृति से होंगे रूबरू
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुखबा गांव का कायाकल्प होने लगा है। जहां पर पहले चरण में गांव के घरों की छतों को लाल रंग से सजाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर होटल एसोसिएशन की ओर भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयारी शुरू हो गई है। वो गढ़ भोज समेत पहाड़ की संस्कृति से पीएम को रूबरू करवाएंगे।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
धड़ल्ले से 'छलनी' हो रहा कोसी नदी का सीना, वन विभाग ने लिया एक्शन
रामनगर। वन प्रभाग अंतर्गत आने वाले ढिकुली क्षेत्र में एक रिसोर्ट स्वामी द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दरअसल अपर कोसी क्षेत्र से रिसोर्ट में सुरक्षा दीवार बनाने के नाम पर जेसीबी के जरिए उपखनिज निकाला जा रहा है और उपखनिज से सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है। अपर कोसी क्षेत्र पूरी तरह उपखनिज के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है। बहरहाल वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए काम पर रोक लगा दी है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
भारत गौरव पुरस्कार' से नवाजे गए पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली, पद्मश्री ज्योति माता मंजूम ने किया सम्मानित
कर्नाटक के सेडम में आयोजित 'भारत गौरव पुरस्कार' समोराह में उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली को उनकी पर्यावरण की पाठशाला के लिए 'भारत सेवा संगम संस्था ने भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। भारत की जानी-मानी कर्नाड की पद्मश्री ज्योति माता मंजूम ने यह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उनके साथ देश के विभिन्न राज्यों से आए अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे लगभग 100 हस्तियों को भारत गौरव पुरस्कार से नवाजा गया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
जंगल से निकलकर बाजार की गलियों में घूमता दिखा हाथी, एक्सीडेंट में नीलगाय के बच्चे की मौत
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जंगलों से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मामला जगजीतपुर का है. जहां दे रात जंगली हाथी आ जाने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन लोगों में खौफ बना हुआ है। वहीं भेल क्षेत्र नीलगाय के बच्चे की मौत हुई है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
किशोरी के अपहरण पर आमने-सामने आए दो समुदाय,जमकर हुआ पथराव,इलाके में फोर्स तैनात
हरिद्वार के लक्सर में एक हिंदू नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद बवाल हो गया। आरोप लगा कि दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी का अपहरण किया. सूचना मिलते ही हिंदू संगठन से जुड़े लोग भड़क गए. वहीं दूसरे समुदाय के लोग भी सामने आ गए. इस बीच पथराव भी हुआ। पुलिस ने किसी तरह बवाल को शांत किया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात की गई है। किशोरी समेत अपहरणकर्ता की तलाश जारी है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
धारचूला में नदी में गिरने से युवक की मौत, बागेश्वर में चरस और स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पिथौरागढ़ जिले धारचूला क्षेत्र में एक युवक चट्टान से सीधे नदी में जा गिरा। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बमुश्किल रेस्क्यू किया। जिसके बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया। इधर विकासनगर में लाखों रुपए की जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार हुआ है। उधर बागेश्वर में चरस और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार हुए हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
नेशनल गेम्स मेडल टैली, शीर्ष पर सर्विसेज, दूसरे पर कर्नाटक,टॉप 5 के नजदीक पहुंचा उत्तराखंड
उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स 2025 के तहत कई प्रतियोगिताएं हो रही हैं,जिसमें देशभर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इनमें कई प्रतियोगिताएं समाप्त हो चुकी हैं। जबकि, कई प्रतियोगिताएं जारी हैं। वहीं नेशनल गेम्स के मेडल टैली (पदक तालिका) में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम 42 गोल्ड के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर कर्नाटक 31 गोल्ड मेडल के साथ काबिज है। जबकि तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र 29 गोल्ड मेडल के साथ टैली में टॉप थ्री में बना हुआ है. वहीं उत्तराखंड 15 गोल्ड मेडल के साथ 7वें स्थान पर पहुंच चुका है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7