Awaaz24x7-government

Fact Check: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद क्या इस मॉल में सचमुच मुस्लिमों को हिंदू लड़की के साथ जाने पर मिलेगा डिस्काउंट? क्या है वायरल पोस्ट का सच? जानिए लिंक में

Fact Check: After the formation of the Congress government in Karnataka, will Muslims really get a discount in this mall if they go with a Hindu girl? What is the truth of the viral post? Know in the

कर्नाटक। सोशल मीडिया में इनदिनों एक पोस्ट में एक पोस्टर की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह कर्नाटक के एक मॉल का पोस्टर है। जहां हाल ही में कांग्रेस की सरकार बनी है। पोस्टर के ऊपर एक साड़ी पहने महिला खड़ी है और उसके साथ इस्लामिक टोपी पहने एक पुरुष है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पोस्टर में एक भाषा मे लिखा है कि हिन्दू महिलाओं के साथ खरीददारी करने आये मुस्लिम पुरुषों को 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। ये पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रही है।


आवाज़24x7 के फैक्ट चेकर ने जब इसकी पड़ताल की तब पाया कि यह दावा भ्रामक है। यह पोस्टर कर्नाटक के किसी मॉल का नहीं, बल्कि तेलंगाना का पुराना पोस्टर है। उस पोस्टर के ऊपर हिन्दू परिधान में महिला और इस्लामिक परिधान में पुरुष ज़रूर था मगर कहीं भी यह नहीं लिखा था कि हिन्दू महिलाओं के साथ खरीददारी करने आये मुस्लिम पुरुषों को 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। क्योंकि पोस्टर पर लिखी भाषा हिंदी या इंग्लिश न होकर तेलंगाना की स्थानीय भाषा है तो पोस्टर को कुछ और बता कर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। आपको ये भी बता दे कि इस मामले ने तेलंगाना में उस समय भी तूल पकड़ा था और तेलंगाना मॉल द्वारा माफ़ी भी मांगी गयी थी।

दरअसल इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप फेसबुक तमाम सोशल साइट्स पर इस पोस्‍टर की तस्‍वीर को शेयर किया जा रहा है जिसके ऊपर लिखा गया, “हिन्दू लड़कियां मॉल में, मुस्लिमों किसी भी हिंदू लड़की के साथ मॉल में आईये और 10% से 50% की छूट पाईये। ये मै नहीं कह रहा उपर के पोस्टर में लिखा है जहाँ अभी अभी कांग्रेस की सरकार बनी है। #कर्नाटक। देख लो कर्नाटक वाले।”


इस वायरल पोस्‍टर की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे आवाज़24x7 ने कुछ कीवर्ड्स के ज़रिए गूगल पर सर्च किया लेकिन ऐसा कुछ नही मिला,फिर वायरल फ़ोटो को गूगल लेंस से सर्च किया तो पता चला कि वायरल बैनर में तेलुगु भाषा लिखी है,जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की क्षेत्रीय भाषा है। बैनर पे तेलुगु में लिखा है, “आज का डिस्काउंट” और नीचे तेलंगाना में CMR शॉपिंग मॉल की विभिन्न शाखाओं के नाम दिखाई दे रहे थे। बैनर में सिकंदराबाद, मल्काजगिरी, सिद्दीपेट और महबूबनगर में मंजू थिएटर के पास पटनी सेंटर में स्थित CMR शाखाओं के बारे में लिखा है। बोर्ड पर कहीं भी यह जिक्र नहीं है कि मॉल में हिन्दू लड़कियों के मुस्लिम युवकों के साथ आने पर डिस्‍काउंट मिलेगा।


गूगल रिवर्स सर्च इमेज टूल का इस्‍तेमाल कर ढूंढ़ने पर हमें यह तस्वीर 2019 में कई फेसबुक पोस्ट्स में शेयर मिली। इन पोस्ट्स के अनुसार, यह तेलंगाना की है, जहाँ तेलंगाना विधानसभा सदस्य राजा सिंह ने सीएमआर शॉपिंग मॉल के इस विवादास्पद बैनर की निंदा की थी। इस मामले में 31 मई 2019 को सीएमआर तेलंगाना शॉपिंग मॉल द्वारा जारी एक माफीनामा नोट भी मिला।CMR शॉपिंग मॉल द्वारा जारी बयान में कहा गया, “पूरे CMR तेलंगाना समूह की ओर से गलती के लिए माफी। हमारा किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने या कोई भेदभाव पैदा करने का कोई इरादा नहीं है। हम सभी धर्मों का समर्थन करते हैं और बिना किसी पूर्वाग्रह के हर समुदाय का सम्मान करते हैं। सभी होर्डिंग हटा दिए गए हैं और हम भविष्य में इस तरह की कोई भी चीज़ दोबारा नहीं दोहराने का आश्वासन देते हैं। CMR शॉपिंग मॉल आंध्र प्रदेश किसी भी तरह से इससे जुड़ा या संबंधित नहीं है।

आवाज़24X7 की पड़ताल में वायरल पोस्ट केवल भ्रामक प्रचार है और कुछ नही,इसीलिए ऐसी पोस्ट को आप भी शेयर करने से बचें।