अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में सम्मानित हुईं उत्तराखण्ड की डॉ. राधा वाल्मीकि! भव्या फाउंडेशन ने दिया ‘भारत श्री सम्मान’, बधाईयों का लगा तांता

जयपुर। भव्या फाउंडेशन द्वारा 1 जून, रविवार को जयपुर (राजस्थान) में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और भारत श्री सम्मान, 2025 का भव्य समारोह किया गया, जिसमें देश-विदेश की 200 प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान कैंसर पीड़ितों, शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वॉरियर्स बच्चों को समर्पित यह अंतर्राष्ट्रीय समारोह सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जगतपुरा, जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जिसमें उत्तराखंड से डॉ. राधा वाल्मीकि को शिक्षा, समाजसेवा और लेखन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं देश-विदेश में अपनी प्रतिभा के दम पर विशेष मुकाम हासिल करने के लिए भारत श्री सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व इसी वर्ष इन्हें महात्मा ज्योतिबा राव फुले सामाजिक गौरव सम्मान, डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय गौरव सम्मान एवं पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए कार्यों के लिए ग्रीन योद्धा सम्मान 2025 से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस प्रकार डॉ. राधा वाल्मीकि अब तक सैकड़ों पुरस्कारों और सम्मानों से देश-विदेश में सम्मानित होकर उत्तराखंड राज्य और अपने देश का गौरव बढ़ा चुकी हैं।