टूट गया अनुशासन! बीजेपी की मीटिंग में जबरदस्त हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही भिड़े पदाधिकारी

Discipline was broken! Huge uproar in BJP meeting, officers clashed in front of the state president

नई दिल्ली। राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने भाजपा के अनुशासन को लेकर अपने आप में सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने ही पदाधिकारी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को थप्पड़ जड़ दिए। मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने इन्हें छुड़ाया। अब इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों नेताओं को एक-दूसरे का कॉलर पकड़े हुए देखा जा सकता है। फिर उनमें से एक दूसरे पर अपना सिर मारता है। जवाब में दूसरा शख्स उसके सिर पर मुक्का मारता है। मौके पर मौजूद अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें छुड़ाया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मीटिंग के लिए पहुंचे थे। जैकी प्रदेशाध्यक्ष को एस्कॉर्ट करते हुए मंच तक लेकर आए। वह मंच पर चढ़ने लगे तो उन्हें जावेद कुरैशी ने रोक दिया। इस पर जैकी ने जावेद को थप्पड़ मार दिया। इसके तुरंत बाद जावेद ने भी जैकी को जोरदार थप्पड़ मार दिया। फिर दोनों नेता आपस में ही भिड़ गए। यह सब प्रदेश अध्यक्ष मठन राठौड़ के सामने ही हुआ। दोनों करीब 30 से 40 सेंकड तक आपस में लड़ते ही रहे। बीजेपी के बाकी कार्यकर्ताओं ने दोनों को छुड़ाया। इसका किसी व्यक्ति ने वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूरे घटनाक्रम होने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही दोनों नेताओं को सख्त हिदायत भी दी है। मदन राठौड़ ने कहा कि इस तरह की हरकत से पार्टी की छवि खराब होती है।