दिल्ली की सियासतः केजरीवाल ने दिया इस्तीफा! आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

Delhi Politics: Kejriwal resigns! Atishi stakes claim to form government

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफे के साथ ही एलजी को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी सौंप दी है। बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने हमारे सीएम पर फर्जी आरोप लगाया। आतिशी ने केजरीवाल के फैसले को दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला बताया। भाजपा पर निशाना साधते हुए आतिशी बोलीं कि उन्होंने सारी एजेंसियां ​​अरविंद जी के पीछे लगा दीं। 6 महीने तक वो जेल में थे। अरविंद जी की जगह कोई और होता तो तुरंत सीएम की कुर्सी पर बैठ जाता। दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी प्रण लिया है कि केजरीवाल जी को फिर से सीएम बनाना है।