DDLJ के 30 साल पूरे!लंदन के Leicester Square में शाहरुख-काजोल के ‘राज-सिमरन’ का मोस्ट आइकॉनिक स्टैच्यू से उठा पर्दा, थियेटर में सबसे ज्यादा टिकी रहनी फिल्म है DDLJ
शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) ने अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं, और इस ऐतिहासिक मौके पर लंदन में एक खास सम्मान मिला है। शहर के प्रसिद्ध Leicester Square में ‘राज’ और ‘सिमरन’ का भव्य ब्रॉन्ज स्टैच्यू अनावरण किया गया, जो फिल्म के सबसे यादगार और रोमांटिक पोज़ पर आधारित है।

यह स्टैच्यू उसी आइकॉनिक सीन को दर्शाता है, जिसमें राज और सिमरन एक-दूसरे की ओर हाथ बढ़ाते हुए नज़र आते हैं — वही क्षण जिसने करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। इस खास अवसर पर शाहरुख खान और काजोल भी मौजूद रहे, जिससे फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया।

सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि DDLJ अब ‘Scenes in the Square Trail’ में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इस प्रतिष्ठित ट्रेल में अब तक केवल हॉलीवुड फिल्मों को ही जगह मिलती थी। ऐसे में भारतीय सिनेमा के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।
फिल्म के 30 साल पूरे होने पर लंदन में यह स्टैच्यू न केवल एक सिनेमाई यादगार है, बल्कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान का भी प्रतीक बन गया है।