बिहार में अपराधी बेलगाम! इलाज के लिए अस्पताल लाए गए कैदी को मारी गोली, कुछ ही दूर एक युवक को काटकर मार डाला

Criminals are out of control in Bihar! A prisoner brought to the hospital for treatment was shot, a young man was hacked to death a short distance away

पटना। बिहार में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वो दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, यहां जेल से अस्पताल लाए गए कैदी को इलाज के दौरान गोली मार दी गई। वहीं शाहपुर थाना क्षेत्र में भी एक युवक की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए चंदन मिश्रा नामक कैदी को 5 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अस्पताल के अंदर घुसकर गोली मार दी। कैदी को गोली लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। ये घटना गुरुवार को सामने आई है। चंदन मिश्रा की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और वह बक्सर के केसरी हत्याकांड में नामजद आरोपी है। वह इस समय बेउर जेल में बंद था और उसे इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल लाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात को जिस तरह अंजाम दिया गया, उसने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी हमलावर गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।
इधर दूसरी तरफ राजधानी पटना से कुछ ही दूर शाहपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां हथियारबंद अपराधियों ने देर रात एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है। लगातार हो रही अपराध की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर कड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।