Awaaz24x7-government

विवादः आई लव मोहम्मद कार्यक्रम के दौरान मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ को खुलेआम दी गई धमकी! मौलवी ने कहा- यहीं दफना देंगे, वीडियो वायरल

Controversy: During the "I Love Mohammed" program, CM Yogi Adityanath was openly threatened from the stage! A cleric said, "I will bury him here." Video goes viral.

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बीड जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां आई लव मोहम्मद कार्यक्रम के दौरान एक मौलाना ने खुले मंच से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की। मौलाना ने मंच से अपनी तकरीर में सीएम योगी को खुलेआम दफनाने की धमकी दे डाली। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। सीएम योगी को धमकी देने वाले शख्स ने उन्हें माजलगांव के मुस्तफा मस्जिद आने की चुनौती दी है। शख्स ने कहा कि अगर योगी यहां आते हैं तो उन्हें यहीं दफना दिया जाएगा। दरअसल यहां ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान एक मौलवी ने मंच से सीएम योगी को दफना देने की धमकी दी। मौलवी की पहचान अशफाक निसार शेख के रूप में हुई है। फिलहाल इस मामले में अभी तक माजलगांव पुलिस थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इसके अलावा सीएम योगी को धमकी देने का मौलवी का विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि देशभर में आई लव मोहम्मद को लेकर मुस्लिम संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। फिलहाल सीएम योगी को धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है यह देखने वाली बात होगी।