Congratulations: कुमाऊं यूनिवर्सिटी के किशोर कुमार जोशी ने पास की यूजीसी नेट और JRF की परीक्षा, पूनम गोस्वामी ने पास की यूजीसी नेट की परीक्षा

Congratulations: Kishore Kumar Joshi of Kumaon University clears UGC NET and JRF exam, Poonam Goswami clears UGC NET exam

उत्तराखंड के चंपावत जनपद से गूँठ गरसारी गांव के किशोर कुमार जोशी ने इतिहास विषय में यूजीसी नेट/जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप) परीक्षा उत्तीर्ण की है। किशोर इतिहास विभाग, डी एस बी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से डॉ रीतेश साह के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपनी स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा पिथौरागढ़ महाविद्यालय से उत्तीर्ण की थी। किशोर के पिता महेश जोशी व माता सरस्वती देवी गांव में ही खेती बाड़ी का काम करते हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, व गुरु जनों को दिया है। उनकी इस सफलता पर परिवार व गांव में खुशी की लहर है। इस अवसर पर किशोर को उनके शोध निर्देशक डॉ रीतेश साह,उन्हें गुरुजनो ने बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

वही बागेश्वर जनपद के बानरी गाँव मंडलसेरा की पूनम गोस्वामी ने इतिहास विषय में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। पूनम इतिहास विभाग, डी एस बी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से डॉ रीतेश साह के ही निर्देशन में शोध कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने अपनी स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की थी। पूनम के पिता हिम्मत गोस्वामी दिल्ली में प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत हैं व माता  बसंती देवी ग्रहणी हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, व गुरु जनों को दिया है।