Awaaz24x7-government

सीएम धामी का बड़ा एलान: नैनीताल जिले को 112 करोड़ की सौगात,17 योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास,जमकर साधा कांग्रेस पर निशाना 

CM Dhami's big announcement: Nainital district gets a gift of 112 crore rupees, inaugurates and lays the foundation stone for 17 schemes, targets Congress fiercely

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को धारी ब्लॉक स्थित हिमगिरी स्टेडियम लेटीबुंगा में पहुंचे। जहां सीएम ने नैनीताल जिले की 112.34 करोड़ की 17 योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम धामी ने 70.73 करोड़ की लागत से 8 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें 4.53 करोड़ से सेनिटोरियम से अल्मोडा मार्ग तक भवाली बाईपास भाग-1 का डामरीकरण, 11.62 करोड़ से भवाली-सेनिटोरियम से नैनीबैंड तक भवाली बाईपास पार्ट-2 सुधारीकरण, 7.95 करोड़ से भीमताल बाईपास मोटर मार्ग का सुधारीकरण, 16.62 करोड़ भीमताल-खुटानी -चांफी-परमपुरी-धानाचुली पंचेश्चर मोटरमार्ग सुधारीकरण का निर्माण कार्य, 19.48 करोड़ से 50 बैड क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण, 8.43 करोड़ से लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड में पुस्तकालय, बहुउददेशीय हॉल का निर्माण, 1.46 करोड़ से निराश्रित गौवंश के लिए ग्राम पुछडी में गौशाला निर्माण, 61.38 लाख से रा.उ.मा.वि. जाडापानी भीमताल में पुस्तकालय कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का लोकापर्ण किया।

वही इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम धामी ने कहा कांग्रेस की आंखों पर वोट बैंक की पट्टी चढ़ी है। उन्हें प्रदेश में कहीं भी लैंड जिहाद नजर नहीं आता है। सीएम धामी ने कहा आज कांग्रेस के लोगों को लैंड जिहाद पर की जा रही कार्रवाई से दिक्कत है। उन्हें लैंड जिहाद करने वाले ही अच्छे लगते हैं। उन्होंने प्रदेश की जनसांख्यिकी को बिगाड़ने के लिए ऐसे-ऐसे स्थानों पर विशेष समुदाय के लोगों को बसाया, जहां वे पहले थे ही नहीं। अब देवभूमि में धर्म की आड़ में होने वाले लैंड जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी सफाई का अभियान जारी रहेगा। सीएम धामी ने कहा कांग्रेस को यूसीसी से भी तकलीफ है। उन्हें लगता है कि इससे विशेष समुदाय के अधिकार छिने जा रहे हैं. स अपनी वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में सच्चाई का सामना नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा जब हम सनातन धर्म को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई करते हैं तो कांग्रेस का पेट क्यों दुखता है? डियों पर हुई कार्रवाई से भी दिक्कत है। इन सभी पांखडियों को वहीं भेजा जाएगा जहां से वे आए हैं। सीएम धामी ने कहा विपक्ष को बाबरी मस्जिद तो पसंद है लेकिन कैंची धाम के विकास से परेशानी होती है। ये देवो की भूमि है और इस भूमि के प्रताप को बनाए रखना हमारा संकल्प है। यहां मुगल परस्त मानसिकता को नहीं पनपने दिया जाएगा। यहां के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।  हमने लैंड, लव जिहाद जैसी कट्टरपंथी सोच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बनभूलपुरा में दंगा करने वालों पर भी सख़्त कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद अब कोई भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत नहीं कर रहा है।