Awaaz24x7-government

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबा गैबी साहिब मंदिर में माथा टेका, लंगर हॉल का किया लोकार्पण

Chief Minister Naib Singh Saini paid obeisance at Baba Gaibi Sahib temple, inaugurated the langar hall

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को बाबा गैबी साहिब मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा पूर्वक माथा टेका और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। श्रद्धालुओं से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि बाबा गैबी साहिब का आशीर्वाद प्रदेश को नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने में प्रेरक शक्ति का काम करता है।

पूजा-अर्चना के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में नवनिर्मित लंगर हॉल का उद्घाटन किया। यह लंगर हॉल बाबा गैबी साहिब संस्था द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार कराया गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस हॉल का निर्माण इस तरह किया गया है कि यहां एक साथ सैकड़ों श्रद्धालु बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा समाज सेवा और लोक कल्याण की दिशा में किया गया यह कार्य प्रेरणादायी है। सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के सहयोग और आस्था से ही इस प्रकार के बड़े धार्मिक और सामाजिक कार्य पूरे हो पाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार जनहित और धर्महित से जुड़े कार्यों में निरंतर तत्पर रहेगी। उन्होंने बाबा गैबी साहिब मंदिर की प्राचीनता और आध्यात्मिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां आने से आत्मिक शांति और ऊर्जा मिलती है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि समाज को आपसी भाईचारे और एकता की डोर में बाँधकर ही प्रदेश को विकास की दिशा में आगे ले जाया जा सकता है। इस अवसर पर बाबा गैबी साहिब संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें मंदिर के इतिहास एवं लंगर हॉल निर्माण की जानकारी दी। संस्था ने बताया कि इस हॉल का निर्माण पूरी तरह श्रद्धालुओं और समाज के सहयोग से संभव हुआ है। भविष्य में भी संस्था ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। लंगर हॉल के उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक लंगर सेवा में भाग लिया। मंदिर परिसर में वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और श्रद्धामय बना रहा। मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी बाबा गैबी साहिब के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त किया।