धोखा बर्दाश्त नहींः प्रेमिका को छोड़ दूसरी युवती से शादी रचाने जा रहा था युवक! फिल्मी अंदाज में प्रेमिका ने मारी एंट्री, मंडप से उठाया प्रेमी पुलिस कांस्टेबल

Cheating cannot be tolerated: The young man was going to leave his girlfriend and marry another girl! Girlfriend entered in filmy style, police constable picked up lover from the pavilion

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका को छोड़कर दूसरी युवती से शादी की सोचना पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर तैनात युवक को भारी पड़ गया। युवक जैसे ही दूसरी युवती से शादी करने के लिए बारात लेकर पहुंचा तो उसकी प्रेमिका ने फिल्मी अंदाज में एंट्री मारकर दूल्हे को मंडप से उठा लिया। पूरा घटनाक्रम जिला मुख्यालय के नजदीक एक गांव का है। खबर के मुताबिक बीती 10 मई को राजिम क्षेत्र से बारात आई हुई थी। पूरा परिवार शादी के जश्न में था तभी एक युवती वहां पहुंची और दूल्हे को मंडप से ही उठा लिया। अचानक हुई इस घटना से सभी हैरान रह गए, मौके पर मौजूद दुल्हन के परिजनों और ग्रामीणों ने जब उक्त युवती से इसका कारण जानना चाहा और युवती ने जो कहानी बताई उसके बाद सभी के पैर तले जमीन ही खिसक गई।

युवती ने बताया कि लड़के से उसकी दोस्ती 3 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। लड़के ने उससे शादी का वादा भी किया था लेकिन अचानक उसे पता चला कि वह कांकेर में किसी और से शादी कर रहा है जिसके बाद वो यहां पहुंची है। घटना के बाद शादी तुरंत रोक दी गई और लड़के पक्ष के लोगों के साथ लड़की पक्ष की देर रात तक बैठक चलती रही। सुबह तक इस मामले को लेकर गांव में बेहद गर्मागर्मी बनी रही और अंत में ये फैसला लिया गया कि लड़के पक्ष की गलती की वजह से यह सब कुछ हुआ है, जिसके बाद शादी तोड़ दी गई और लड़के पक्ष से लड़कीवालों की शादी में हुई खर्च की भरपाई करने को कहा गया। लड़केवालों की तरफ से लड़की पक्ष को शादी की तैयारी में खर्च हुई रकम देने के आश्वासन के बाद बारात को लौटा दिया गया। दूल्हे की प्रेमिका को भी वापस भेज दिया गया है। हालांकि शहर के नजदीक हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे की थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई।