हमेशा-हमेशा के लिए अलग हुए चहल और धनश्री! डांस क्लास में शुरू हुई प्रेम कहानी का कोर्ट में हुआ अंत, देने होंगे 4.75 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आज गुरूवार 20 मार्च को आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली अदालत ने कपल की तलाक अर्जी पर मंजूरी दे दी। तलाक के बाद वकील नितिन गुप्ता ने मीडिया के सामने आकर बताया कि कैसे कपल ने आपसी सहमति से तलाक लिया। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने गुरुवार को तलाक की अर्जी पर मुहर लगाई। इसके एवज में भारतीय क्रिकेटर धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी देंगे। खबरों के मुताबिक युजवेंद्र चहल ₹2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं। कोर्ट ने कपल के छह महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ कर लिया था। ये वो समय होता है, जब तलाक याचिका के बाद न्यायालय कपल को साथ रहकर अपने गीले.शिकवे दूर करने का एक और मौका देता है। बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री काफी महीने से अलग रहे थे। दोनों के बीच जब से तलाक की खबरें सामने आईं, उसके बाद से धनश्री और चहल दोनों ही लोगों ने कई क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। वकील के अनुसार दोनों ने म्युचअल कंसेंट के आधार पर तलाक लेने का फैसला किया।
ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई। दरअसल 2019 में दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए ही हुई। धनश्री वर्मा एक प्रशिक्षित डॉक्टर थीं, जो बाद में कोरियोग्राफर बन गईं। कोरियोग्राफर बनने के बाद वो अपने डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगीं और कोविड के दौर में वायरल गर्ल बन गईं। युजवेंद्र चहल की नजर भी उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर पड़ी। धनश्री वर्मा की खूबसूरती पर युजवेंद्र चहल अपना दिल हार बैठे। फिर क्या था उन्होंने धनश्री वर्मा से नजदीकियां बढ़ाने की ठानी और तय किया वो उनसे डांस की ट्रेनिंग लेंगे। दो महीने तक डांस सिखाने के लिए युजवेंद्र ने धनश्री को राजी कर लिया। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक टीचर और स्टूडेंट की तरह जुड़े, लेकिन इनका ये रिश्ता प्यार में बदल गया।