ब्रेकिंग:ज्ञानवापी की आग अब दूसरे राज्यो तक फैली,विहिप ने किया एलान!श्रीरंगपटना चलो आह्वान,जामा मस्जिद में घुसकर करेंगे पूजा अर्चना,श्रीरंगपटना में लागू हुई धारा 144
ज्ञानवापी मुद्दे की आग अब यूपी से और राज्यो में भी फैलने लगी है। कर्नाटक में जहाँ पहले से ही हिजाब मुद्दा गर्माया हुआ था वहाँ अब ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के दावे पर विश्व हिंदू परिषद ने जामा मस्जिद में पूजा अर्चना करने का एलान कर दिया,जिसके बाद वहां धारा 144 लागू कर दी गयी है और श्रीरंगपटना में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से श्रीरंगपटना चलो आह्वान के बाद कर्नाटक में हलचल मची हुई है। विश्व हिंदू परिषद का दावा है कि यहां जामा मस्जिद स पहले मन्दिड था जिसे टीपू सुल्तान ने गिराकर मस्जिद बनाई,अब मस्जिद में घुसकर पूजा अर्चना करेंगे।
उपायुक्त अश्वथि एस ने मीडिया को बताया कि आज मस्जिद में लोगो को जाने की परमिशन नही है। साप्ताहिक बाजार भी बन्द किये गए है,5 किमी तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
आपको बता दे ज्ञानवापी मुद्दे के सर्वे की वीडियो लीक होने के बाद हिन्दू पक्ष के दावे मजबूत होने लगें, वीडियो में ज्ञानवापी के अंदर त्रिशूल, स्वास्तिक, कमल के फूल इत्यादि की आकृति मिली है। वही ज्ञानवापी मामले में पहली बार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया कि हर मस्जिद में शिवलिंग क्यो देखना,यहां के मुसलमानों के पूर्वज हिन्दू ही थे,आपसी सहमति से मसला हल हो।