ब्रेकिंग:ऑस्ट्रेलिया में सिक्के के बराबर रेडियोएक्टिव कैप्सूल के गायब होने से मचा हड़कंप!छूने मात्र से हो सकती है मौत,नागरिकों के लिए अलर्ट हुआ जारी देखते ही दूर रहे छूने से बचें

ऑस्ट्रेलिया में एक रेडियोएक्टिव कैप्सूल खो जाने के चलते हड़कंप मचा हुआ है। ये कैप्सूल इतना खतरनाक है कि सरकार को एडवाइजरी तक जारी करनी पड़ गयी है. इसे छूने मात्र से गंभीर बीमारी हो सकती है, यहां तक मौत भी हो सकती है। 


दरअसल पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में किम्बर्ली के एक छोटे सेशहर में  न्यूमैन पर्थ से लगभग 1200 किमी उत्तर में ये कैप्सूल गायब हुए है। अधिकारियों के अनुसार यह ट्रक 12 जनवरी को साइट से चला था, लेकिन कैप्सूल इस सप्ताह कैप्सूल के गायब होने के बाद हड़कंप मच गया. सुरक्षा की दृष्टि से आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट किया गया.

कैप्सूल कथित तौर पर एक रियो टिंटो लिमिटेड (RIO.AX) खदान से रवाना किया गया था. हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है.सरकार को इस बात की डर है कि ये किसी आम नागरिक के हाथ न लगे.डिपार्टमेंट ने एक तस्वीर जारी की है जिसमे कैप्सूल लंबाई 8 एमएम और चौड़ाई 6 एमएम है. इसका साइज ऑस्ट्रेलियाई 10 सेंट के सिक्के से भी छोटा दिख रहा है.
अधिकारियों द्वारा नागरिकों को चेतवानी दी गई है, यदि वे इसे देखते हैं इससे दूर रहें, छुएं नहीं।