Awaaz24x7-government

बिहारः 17 अगस्त से शुरू होगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’! रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से होगी शुरूआत, पटना के गांधी मैदान में होगा समापन

Bihar: 'Voter Rights Yatra' will start from August 17! It will start from Sasaram Railway Stadium in Rohtas and will conclude at Gandhi Maidan in Patna

पटना। बिहार में आगामी 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा शुरू होने वाली है। करीब दो हफ्ते की प्रस्तावित यात्रा की भूमिका हाल ही हुई इंडिया ब्लॉक की बैठक में तय की गई और अब सब कुछ अंतिम रूप में सामने आ रहा है। बिहार में चुनाव आयोग के एसआईआर और राहुल गांधी के वोटों की चोरी के आरोपों के साये में ये यात्रा 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी। बता दें कि राहुल गांधी के डिनर के बाद ही खबर आई थी कि तेजस्वी यादव एसआईआर पर बिहार में मुहिम चलाने जा रहे हैं। बिहार में एसआईआर पर मचे बवाल के साथ साथ राहुल गांधी कर्नाटक से केस स्टडी लाकर वोटों की चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं। संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन देखा जा चुका है और खास बात ये भी देखने को मिली है कि वोटों के मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट नजर आया है। ऐसे में वोटर अधिकार यात्रा एसआईआर के मुद्दे को विधानसभा चुनाव तक बनाये रखने की कवायद मानी जा रही है। कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि ये यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जानी है और तेजस्वी यादव सहित इंडिया ब्लॉक के सभी नेता वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये पहले ही शुरू होने वाली थी, लेकिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण हफ्ता भर टालना पड़ा। बिहार में रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से शुरू होने वाली वोटर अधिकार यात्रा पटना के गांधी मैदान में एक रैली के साथ समाप्त होगी। यात्रा के बीच में तीन दिन ब्रेक भी होगा।