Awaaz24x7-government

बिहारः 75 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात! प्रधानमंत्री मोदी ने खाते में भेजे 10 हजार रुपए

Bihar: A big gift for 7.5 million women! Prime Minister Modi sends 10,000 rupees to their accounts.

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार को बिहार की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में दस-दस हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया। सीएम नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस योजना को बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में ही मुझे ‘जीविका निधि साख सहकारी संघ’ शुरू करने का अवसर मिला था। अब इस व्यवस्था की ताकत ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार’ योजना के साथ जुड़ जाएगी। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने केंद्र सरकार के लखपति दीदी अभियान को भी नई मजबूती दी है। केंद्र सरकार ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक 2 करोड़ से अधिक बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। उनकी मेहनत से गांव बदला है, समाज बदला है और परिवार का रुतबा भी बदला है। पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी बात जो मेरे मन में आई, वो ये थी कि अगर हमने 11 साल पहले, जब आपने मुझे प्रधान सेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया, तब जनधन का संकल्प न लिया होता और जनधन योजना के तहत बहन-बेटियों के बैंक खाते न खुलवाए होते और बैंक खाते को मोबाइल से न जोड़ा होता तो क्या आज हम ये पैसे आपके बैंक खाते में भेज पाते? पहले एक प्रधानमंत्री कहा करते थे कि दिल्ली से अगर एक रुपया भेजा जाता है, तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, 85 पैसे कोई पंजा मार लेता है। आज ये जो 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं, इन्हें कोई लूट नहीं सकता।