Awaaz24x7-government

बिहारः पटना एम्स विवाद! शिवहर विधायक चेतन आनंद के साथ बदसलूकी के मामले ने पकड़ा तूल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

Bihar: Patna AIIMS controversy! The case of misbehavior with Shivhar MLA Chetan Anand gained momentum, both the parties filed complaint

पटना। शिवहर के विधायक चेतन आनंद और उनकी रिश्तेदार डॉ. आयुषी के साथ पटना एम्स में कथित बदसलूकी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। खबरों के मुताबिक विगत बुधवार रात को यह विवाद उस समय हुआ जब विधायक एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे थे। आरोप है कि उनके साथ मौजूद समर्थक और उनका सुरक्षा गार्ड आर्म्स लेकर अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रहे थे। तभी सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोका, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। इस घटना के बाद विधायक चेतन आनंद ने फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, एमएलए की रिश्तेदार डॉ. आयुषी की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एम्स गार्ड्स ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की। इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 'विधायक की रिश्तेदार डॉ. आयुषी की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें एम्स सुरक्षा गार्डों की ओर से विधायक और उनके समर्थकों से धक्का-मुक्की और बदसलूकी किए जाने की बात कही गई है। साथ ही एम्स प्रशासन की ओर से भी एक आवेदन दिया गया है, जिसमें अस्पताल में नियमों का उल्लंघन और जबरन प्रवेश को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।'