Awaaz24x7-government

बिहारः नीतीश कैबिनेट के मंत्री श्रवण कुमार पर हमला! ग्रामीणों ने एक किलोमीटर तक दौड़ाया, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Bihar: Nitish cabinet minister Shravan Kumar attacked! Villagers chased him for a kilometre, area turned into a cantonment

नालंदा। बिहार के नालंदा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां मलावन गांव में 9 लोगों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के काफिले पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने काफिले पर पथराव किया, जिसके चलते मंत्री और एक स्थानीय विधायक को अपनी जान बचाने के लिए लगभग एक किलोमीटर तक भागना पड़ा। ग्रामीणों ने मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मियों का पीछा किया। इस हमले में एक बॉडीगार्ड घायल हो गया है। खबरों के मुताबिक हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तीन दिन पहले एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। मंत्री और विधायक इसी घटना से प्रभावित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और फिर लौटने लगे। गांव वालों ने उनसे कुछ देर और गांव में रुकने की विनती की, लेकिन मंत्री ने कहा कि वह सभी परिवारों से मिल चुके हैं और उन्हें दूसरे कार्यक्रम में जाना है। इसके बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे वाले दिन उन्होंने विधायक के वादे पर सड़क से जाम हटा लिया था, लेकिन आज तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला। इससे नाराज होकर ग्रामीण हिंसक हो गए और उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।