बिहार चुनावः पटना एयरपोर्ट पर एक साथ दिखे तेज प्रताप यादव और रवि किशन! चर्चाओं का बाजार गर्म, खुलकर बोले दोनो नेता
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्मा दिया है। दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप यादव और भाजपा नेता रवि किशन को एक साथ बातचीत करते हुए देखा गया। खबरों के मुताबिक तेज प्रताप यादव गया जी जिले में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर लौट रहे थे, जबकि रवि किशन ने पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में भाजपा की सभाओं को संबोधित किया था। दोनों की मुलाकात के बाद अब राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के बाद तेज प्रताप यादव एनडीए को समर्थन भी दे सकते हैं। हालांकि यह सब अभी तक सिर्फ अटकलें ही हैं, इसपर जो भी निर्णय लिया जाना होगा वह तो चुनाव के बाद ही पता चल सकेगा। इधर पटना एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं को एक साथ देखने पर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया। इस पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि हम इनको जितना देख रहे हैं या जान रहे हैं, इनके हृदय को सब लोग बहुत प्रेम कर रहे हैं। ये अच्छे दिल वाले इंसान हैं और भोलेनाथ के भक्त हैं। भाजपा में मोदी जी के यहां सारे औघड़दानी, भोलेनाथ के भक्त, हमारे प्रधानमंत्री भी भोलेनाथ के भक्त हैं, तो सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है और बिना किसी पर्सनल एजेंडा के निस्वार्थ सेवा है, उसके लिए भाजपा सदैव अपना पूरा सीना खोल के रखती है और ये बात किसी से छिपी नहीं है। इनकी छवि भी वही एक निस्वार्थ सेवक की आ रही है। वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहली बार रवि किशन से मुलाकात हुई है। ये भी भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं और हम भी भोलेनाथ के भक्त हैं और यहां मुलाकात हो गई। एनडीए को समर्थन देने को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि हमने पहले ही कहा था जो बेरोजगारी मिटाएगा, जो रोजगार देगा हम उसके साथ रहेंगे।