बिहार चुनाव 2025ः पहले चरण में टूटे सभी रिकॉर्ड! 64.46 प्रतिशत मतदान के साथ मतदाताओं ने दिखाया जबरदस्त उत्साह
पटना। बिहार में पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शाम तक 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक महिलाओं ने जमकर वोट डाले। बिहार में बंपर वोटिंग पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गयाजी में कहा कि पिछले 30 सालों में सबसे ज़्यादा मतदान होना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव आ रहा है। 14 नवंबर को एक नई व्यवस्था स्थापित होने जा रही है। वहीं वीआईपी पार्टी के नेता और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर है। बंपर वोटिंग हो रही है। मुझे उम्मीद है कि बिहार में बदलाव होगा। महागठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन दो.तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। मैं पहले ही कहा करता था कि बिहार चौंकाने वाला परिणाम देने वाला है और आज जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं उससे साफ है कि सत्ता में परिवर्तन हो रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (आर) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि इसमें रद्दी भर भी कहीं कोई शंका नहीं है कि 14 तारीख के बाद परिणाम के बाद एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। हम लोग पिछले 20 दिनों से प्रचार कर रहे हैं, जिस तरह से प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ है, इससे हमारा विश्वास और बढ़ गया है कि इस बार एक ऐतिहासिक जीत की ओर हम लोग बढ़ रहे हैं।