बिहारः 17 राजनीतिक दलों के रजिस्ट्रेशन पर मंडराया संकट! चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में जहां इलेक्शन कमीशन एक्टिव मोड पर नजर आ रहा है, वहीं सियासी हलचल भी तेज हो गयी है। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐसे 17 राजनीतिक दलों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने 2019 के बाद से किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। यह नोटिस मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से 7 सरदार पटेल मार्ग, पटना से जारी हुआ है। निर्वाचन विभाग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने संबंधित दलों से 10 दिनों में जवाब मांगा है। आयोग का मानना है कि इन दलों की निष्क्रियता चुनावी पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है। राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ कहा कि जिन राजनीतिक दलों को नोटिस भेजा गया है, वे पिछले छह साल से कोई भी चुनाव नहीं लड़े हैं। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सभी रजिस्टर्ड पार्टियों को विशेष अधिकार और सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इन अधिकारों का लाभ उठाकर निष्क्रिय रहने वाले दलों को आयोग अब डीलिस्ट करने पर विचार कर रहा है।