Awaaz24x7-government

बिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर सहित 10 जिलों में राहत-बचाव कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की! 24.64 लाख लोग प्रभावित

Bihar: Chief Minister Nitish Kumar held a high-level review meeting on relief and rescue operations in 10 districts including Bhagalpur! 24.64 lakh people affected

भागलपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार को एक बड़ी बैठक लेते हुए बाढ़ प्रभावित जिलों, विशेषकर भागलपुर में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। बैठक में भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय, पूर्वी क्षेत्र के महानिरीक्षक विवेक कुमार, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को गंगा किनारे स्थित 10 जिलों की बाढ़ राहत गतिविधियों की अद्यतन जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 जिलों के 54 प्रखंडों के 348 पंचायतों में लगभग 24.64 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। भागलपुर में राहत एवं बचाव कार्य तेज गति से चल रहा है। एनडीआरएफ की 7 में से 6 टीमें भागलपुर में तैनात हैं। 60 मोटरबोट और 1,233 नावों के जरिए अब तक 37,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। 52,573 लोगों को पॉलिथिन शीट और 1,785 लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है। 8,811 लोगों को बाढ़ राहत शिविरों में रखा गया है, जहां भोजन, वस्त्र आदि एसओपी के अनुसार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 414 सामुदायिक रसोईघरों में अब तक 12.82 लाख लोग भोजन कर चुके हैं। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले के 12 प्रखंडों की 85 पंचायतों में लगभग 6 लाख लोग प्रभावित हैं। 8 अगस्त से सामुदायिक रसोई प्रारंभ की गई थी और बुधवार तक 186 सामुदायिक रसोई संचालित हो रही हैं, जहां 7.67 लाख लोगों को भोजन कराया गया है। आवागमन के लिए 104 नावें चलाई जा रही हैं।