बिहार ब्रेकिंगः चुनाव आयोग ने जारी की ड्रॉफ्ट मतदाता सूची! 243 सीटों के 90,817 पोलिंग बूथ का डेटा शामिल

पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 243 सीटों के लिए ड्रॉफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। यहां कुल 90,817 मतदान केंद्र हैं। 30 जिलों के कलेक्टर ने आज शुक्रवार, 1 अगस्त को 11 बजे सभी राजनीतिक दलों के साथ ड्रॉफ्ट मतदाता सूची साझा की। इसके बाद इसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया। जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वह एक सितंबर तक चुनाव आयोग के कैंप में शिकायत कर अपना नाम लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। दोपहर तीन बजे ड्रॉफ्ट मतदाता सूची चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई। यहां से आम लोग भी ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट देख सकते हैं और अपने नाम की जांच कर सकते हैं। अगर किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो उसके पास लिस्ट में नाम जुड़वाने का मौका है। चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन करने का फैसला किया है। इस प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट में शामिल सभी लोगों का सत्यापन किया जाता है। इससे मतदाता सूची में मौजूद गड़बड़ियों को कम करने में मदद मिलती है। जिन लोगों का निधन हो चुका है या जो लोग स्थायी तौर पर किसी दूसरी जगह पलायन कर चुके हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हट जाते हैं।