बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण का मतदान जारी! नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत वोटिंग, 16 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

Bihar Assembly Elections: Voting underway for the first phase! 13.13 percent voter turnout till 9 am, 16 ministers' reputations at stake.

पटना। बिहार में आज पहले चरण में 115 विधानसभा क्षेत्र के 45341 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 16 मंत्रियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। सुबह नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान सहरसा में 15.27 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद बेगूसराय में 14.60 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं मुजफ्फरपुर में 14.38 प्रतिशत, वैशाली में 14.30 प्रतिशत, खगड़िया में 14.15 प्रतिशत और गोपालगंज में 13.97 प्रतिशत मतदान हुआ। मधेपुरा, मुंगेर, लखीसराय, सीवान, सारण और बक्सर में मतदान प्रतिशत क्रमशः 13.74ः प्रतिशत, 13.37 प्रतिशत, 13.39 प्रतिशत, 13.35 प्रतिशत, 13.30 प्रतिशत और 13.28 प्रतिशत रहा, जबकि भोजपुर में 13.11 प्रतिशत दर्ज किया गया। समस्तीपुर 12.86 प्रतिशत, दरभंगा 12.48 प्रतिशत, नालंदा 12.45 प्रतिशत और शेखपुरा 12.97 प्रतिशत में मतदान हुआ। पटना जिले में सबसे कम मतदान प्रतिशत 11.22 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मतदान किया। वोटिंग करने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए वोट डालने का संदेश दिया। वहीं उनके मौजूद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दावा किया कि NDA की प्रचंड जीत होने जा रही है। सभी मतदाता से अपील है कि वह लोकतंत्र में जरूर भाग लें। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने अपने परिवार के साथ पटना में मतदान किया। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं मेरे दोनों बेटों के साथ हैं। तेज प्रताप अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। मैं उनकी मां हूं। मैं तेजस्वी और तेज प्रताप यादव दोनों को शुभकामनाएं देती हूं। राबड़ी ने आगे कहा कि मैं बिहार की जनता से अपील करती हूं कि बाहर निकलकर मतदान करें और अपने मत देने के अधिकार को कभी न भूलें।