Good Morning India: पुतिन और नेतन्याहू के बीच बातचीत! केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का दीवाली तोहफा, DA बढ़ाया! CJI पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले एडवोकेट को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया निलंबित! उत्तराखण्ड में बारिश का अलर्ट
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत बड़ी खबरों से करते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय समाचार
सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव, सीरिया में शांति और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा की। नेतन्याहू ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई भी दी। यह बातचीत ऐसे समय हुई, जब गाजा में युद्धविराम के लिए हमास और इजरायल के बीच चर्चा तेज है। दोनों पक्षों ने ट्रंप के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, लेकिन अभी कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
28 वर्षीय एलेक्ज़ेंडर वांग को मेटा की सुपरइंटेलिजेंस लैब का नेतृत्व सौंपा गया है। मेटा ने उनकी स्टार्टअप, स्केल एआई, में 14.3 अरब डॉलर का निवेश किया है। वांग और लूसी गुओ ने 2016 में स्केल एआई शुरू की थी, जो डेटा व्यवस्थित कर मशीन लर्निंग मॉडल्स को प्रशिक्षित करती है। आज यह कंपनी दुनिया की अग्रणी एआई डेटा कंपनियों में शुमार है।वांग ने सुपरइंटेलिजेंस प्रोग्राम को नई दिशा देने के लिए एआई टीम को चार भागों में विभाजित किया। इससे रिसर्च, प्रोडक्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बेहतर ध्यान केंद्रित किया जा सके। वांग तकनीकी क्षेत्र के साथ-साथ नीति निर्माण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में भी सक्रिय हैं, और उन्होंने अमेरिका के सांसदों तथा एआई उद्योग के नेताओं के साथ मजबूत संबंध स्थापित किए हैं।
मैरी ई. ब्रंकॉव, फ्रेड रैमस्डेल और डॉ. शिमोन साकागुशी को 2025 का फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार मिला। उन्हें परिधीय प्रतिरक्षा सहनशीलता पर महत्वपूर्ण शोध के लिए सम्मानित किया गया, जो शरीर को अपनी स्वस्थ कोशिकाओं पर प्रतिरक्षा हमले से बचाता है। स्टॉकहोम के कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट द्वारा घोषित इस पुरस्कार की 11 मिलियन स्वीडिश क्रोनर (लगभग $1.2 मिलियन) राशि तीनों वैज्ञानिक साझा करेंगे। उनकी खोजों ने कैंसर और ऑटोइम्यून बीमारियों के उपचार को बढ़ावा दिया है।
नेपाल के निर्वाचन आयोग ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए 5 मार्च, 2026 को आम चुनाव की तारीख को मंजूरी दी। पंजीकरण, मतदान और मतगणना सहित सभी प्रक्रियाओं का टाइमटेबल तैयार है।
राजनीतिक दल 16 से 26 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं, नए दलों के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर है। प्रचार 15 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा। मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा, और मतगणना उसी दिन शुरू होगी।
आयोग का लक्ष्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 12 सितंबर को संसद भंग कर चुनाव की घोषणा की थी। अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, जो 12 सितंबर को नियुक्त हुईं, ने समय पर चुनाव कराने की प्रतिबद्धता जताई। यह कदम पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के खिलाफ भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में हुए प्रदर्शनों के बाद उठाया गया।
बांग्लादेश की पूर्व मंत्री और अवामी लीग की संयुक्त सचिव दीपू मोनी ने सोमवार को मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर निशाना साधते हुए हिरासत में लिए गए विपक्षी नेताओं को चिकित्सा उपचार से वंचित करने का आरोप लगाया। ढाका की अदालत में रिमांड सुनवाई के दौरान, मोनी ने पूर्व कैबिनेट सहयोगी नूरुल मजीद महमूद हुमायूं की हालिया मौत का उल्लेख किया, जिन्हें हिरासत में लेने के बाद चार बार अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। मोनी ने कहा, "नूरुल की मौत इलाज के अभाव में हुई। क्या हमें बीमारी साबित करने के लिए मरना होगा?" यह बयान ऐसे समय आया है जब पुलिस जुलाई के विद्रोह से जुड़े हत्या के मामलों में मोनी और उनके सहयोगी सुलेमान सलीम से पूछताछ करना चाहती है।
राष्ट्रीय समाचार
दीवाली के नजदीक आते ही मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है, जिसमें महंगाई भत्ता (DA) 55% से बढ़ाकर 58% किया गया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होगा और अक्टूबर की सैलरी में जुलाई से सितंबर का एरियर भी मिलेगा। साथ ही, 30 दिन की सैलरी के बराबर नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (लगभग ₹6,908, फॉर्मूला: 7000 × 30 ÷ 30.4) की घोषणा की गई है। यह बोनस केवल उन कर्मचारियों को मिलेगा जो 31 मार्च 2025 तक नौकरी में रहेंगे और कम से कम छह महीने तक लगातार काम किए हों, लंबी छुट्टियां लेने वाले इससे वंचित रहेंगे। उदाहरण के तौर पर, ₹50,000 बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को अब DA ₹29,000 (₹1,500 की वृद्धि) और ₹25,000 बेसिक पेंशन वाले को ₹14,500 डीआर (₹750 की वृद्धि) मिलेगा, जिससे पात्र कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की दीवाली और खास हो जाएगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता पीताबाश पांडा की सोमवार रात ओडिशा के ब्रह्मपुर में उनके आवास के पास अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पांडा ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य भी थे। वह पहले कांग्रेस से जुड़े थे।पुलिस के मुताबिक, जब वह सड़क किनारे खड़े थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें करीब से गोली मार दी। पांडा को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे के मकसद की अभी जांच की जा रही है।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मऊ आइमा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक 15 वर्षीय 10वीं कक्षा के छात्र ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने टॉफी का लालच देकर बच्ची को अपने घर ले जाकर छत की सीढ़ियों पर अपराध किया। बच्ची के खून से लथपथ और बदहवास होने पर वह उसे छोड़कर भाग गया। यह घटना शनिवार शाम की है। पुलिस ने रविवार तड़के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया।
उधर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने वकील राकेश किशोर की वकालत पर तत्काल रोक लगा दी, जिन्होंने 6 अक्टूबर, 2025 को सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की। यह घटना कोर्ट रूम-1 में हुई, जब 71 वर्षीय किशोर, दिल्ली के मयूर विहार निवासी, ने CJI की ओर जूता उछाला, जो पीठ तक नहीं पहुंचा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। किशोर ने “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे” कहा, क्योंकि वे भगवान विष्णु की मूर्ति से जुड़े मामले में CJI की टिप्पणी से नाराज थे।CJI गवई ने कहा, “ऐसी घटनाएं हमें विचलित नहीं करतीं; हमारा ध्यान न्याय पर है।” बीसीआई ने किशोर को तत्काल निलंबित कर दिया, क्योंकि उनका व्यवहार न्यायालय की मर्यादा और अधिवक्ता अधिनियम, 1961 का उल्लंघन था। उन्हें भारत के किसी भी न्यायालय में वकालत करने से प्रतिबंधित किया गया है।
आज मंगलवार के लिए पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला व संगरूर जिले के लिए मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।अधिकतर जिलों में सोमवार को हुई बारिश की वजह से मंडियों में रखा ज्यादातर धान भीग गया। मंगलवार के लिए भी मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे किसानों को नुकसान का डर सता रहा है।
पूर्व राज्यसभा सांसद और सिख मामलों के विशेषज्ञ तरलोचन सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में 2002 के गुजरात दंगों पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने दावा किया कि गुजरात दंगे आम लोगों की भावनाओं का परिणाम थे और राज्य सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं थी। सिंह ने गुजरात दंगों को प्राकृतिक करार देते हुए कहा कि यह दिल्ली में 1984 के सिख दंगों की तरह प्रायोजित नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी किताब में इस बात का उल्लेख किया है कि गुजरात दंगे स्वाभाविक थे, जबकि दिल्ली के दंगे प्रायोजित थे। गौरतलब है कि तरलोचन सिंह गुजरात दंगों के समय राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष थे और उन्होंने अपनी किताब में इस मुद्दे पर विस्तार से लिखा है।
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में एक चमत्कारी घटना हुई। भारी बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने के कारण 65 वर्षीय मातुरी टुडू दामोदर नदी में 45 किलोमीटर तक बह गईं। फिर भी, उन्हें जमालपुर के पास जिंदा बचा लिया गया। यह घटना रैना थाना क्षेत्र के जकता गांव की है, जहां रविवार दोपहर मातुरी नदी में नहाने गई थीं। तेज बहाव में बह जाने के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर उन्हें सुरक्षित निकाला। पुलिस और गांव वालों ने इसे चमत्कार बताया।
जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) जम्मू-कश्मीर में रोड शो आयोजित करेगी, ताकि व्यापारियों से जुड़कर क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके। JNPA अध्यक्ष उन्मेश शरद वाघ ने बंदरगाह की आयात-निर्यात सुविधाओं और कश्मीरी उत्पादों जैसे सेब, हस्तशिल्प व अखरोट की गुणवत्ता की सराहना की। अगले दो महीनों में होने वाले इस रोड शो में व्यापारियों को लॉजिस्टिक समाधान तलाशने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वाघ ने लॉजिस्टिक लागत, कोल्ड-चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी जैसी चुनौतियों के समाधान पर जोर दिया, साथ ही सरकार और JNPA की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
उत्तराखंड के प्रमुख समाचार
केदारनाथ धाम और आसपास की पहाड़ियां बर्फ की चादर से ढक गई। बर्फबारी से कड़ाके की ठंड बढ़ी, यात्रियों ने बर्फबारी का जमकर आनंद लिया।मौसम विभाग की 6-7 अक्टूबर को बर्फबारी की चेतावनी सटीक साबित हुई। रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन ने यात्रियों से गर्म कपड़े और जरूरी सामान साथ रखने की अपील की है।बाबा केदार के कपाट 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे, तब तक बर्फबारी आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी।
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके 148 समर्थकों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और हाईवे जाम करने के मामले में दर्ज मुकदमे को रद्द करने की याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के अरनेश कुमार बनाम बिहार राज्य मामले के दिशानिर्देशों के तहत जांच में सहयोग करने का आदेश दिया। दरअसल, एक युवक की पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद संजय डोभाल, विनोद डोभाल, अजवीन पंवार, कपिल रावत और समर्थकों ने बड़कोट में नेशनल हाईवे जाम कर दिया था, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। पुलिस ने 6 सितंबर को इनके और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने का मुकदमा दर्ज किया। विधायक और समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने उनके एक समर्थक को देर रात घर से उठाया और कानून व्यवस्था सत्तापक्ष के इशारों पर चल रही है।