पेट्रोल डीजल के दाम में हुआ बदलाव !कहां मिलेगा महंगा और कहां मिलेगा सस्ता? जानिए ताजा रेट खबर के लिंक में

Petrol and diesel prices have changed! Where will they be more expensive and where will they be cheaper? Find the latest rates in the news link.

सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है, जिससे आम जनता को राहत मिली है। हालांकि कुछ राज्यों में दाम बढ़े भी है। 

*नए रेट्स:*

- दिल्ली: पेट्रोल - 86 रुपये/लीटर, डीजल - 79 रुपये/लीटर
- मुंबई: पेट्रोल - 89 रुपये/लीटर, डीजल - 82 रुपये/लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल - 87.5 रुपये/लीटर, डीजल - 80.5 रुपये/लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल - 88 रुपये/लीटर, डीजल - 81 रुपये/लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल - 88.4 रुपये/लीटर, डीजल - 81.2 रुपये/लीटर


 इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा


कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
हरियाणा में पेट्रोल  21 पैसे बढ़कर 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे बढ़कर 88.55 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
जम्मू में पेट्रोल  35 पैसे बढ़कर 97.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे बढ़कर 84.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
कर्नाटक में पेट्रोल  3 पैसे बढ़कर 103.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3 पैसे बढ़कर 91.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
राजस्थान में पेट्रोल  29 पैसे बढ़कर 105.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 27 पैसे बढ़कर 90.93 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पश्चिम बंगाल में पेट्रोल  72 पैसे बढ़कर 106.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67 पैसे बढ़कर 92.78 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

 

इन राज्यों में आज पेट्रोल और डीजल सस्ता


आंध्रप्रदेश में पेट्रोल के दाम घटकर 109.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे घटकर 97.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
हिमाचल में पेट्रोल के दाम 19 पैसे घटकर 93.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे घटकर 85.46 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
केरल में पेट्रोल के दाम 30 पैसे घटकर 106.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे घटकर 95.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
मणिपुर में पेट्रोल के दाम 12 पैसे घटकर 99.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे घटकर 85.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ओडिशा में पेट्रोल के दाम 33 पैसे घटकर 102.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 पैसे घटकर 93.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

पंजाब में पेट्रोल के दाम 5 पैसे घटकर 98.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4 पैसे घटकर 88.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
यूपी में पेट्रोल 23 पैसे घटकर 94.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे घटकर 88.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. 
उत्तराखंड में पेट्रोल के दाम 25 पैसे घटकर 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल30 पैसे  घटकर 89.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है

 

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार स्थिर रहा तो अगले कुछ महीनों तक इन रेट्स में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।