बड़ी खबरः साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, शमी को फ‍िर नहीं मिला मौका

Big news: Team India announced for the South Africa Test series! Rishabh Pant returns, Shami again denied a chance.

नई दिल्ली। टीम इंडिया बहुत जल्द टेस्ट के लिए फिर से मैदान में उतरने जा रही है। आज बुधवार को भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 2 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी। लेकिन इस सीरीज की खास बात ये है कि इसमें एक बार फिर मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है। घरेलू सीरीज में शमी के प्रदर्शन और टीम सेलेक्शन को लेकर हाल में हुई जुबानी जंग के बाद माना जा रहा था कि शमी को मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है। वहीं टीम में एक बार​ फिर से ऋषभ पंत की वापसी हो गई है। हालांकि स्क्वड में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। टीम की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल के ही पास रहेगी। ऋषभ पंत को फिर से उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम में शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप रहेंगे। दरअसल बीसीसीआई की चयन समिति ने आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे के लिए शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। यह टेस्ट सीरीज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली बहुप्रतीक्षित भिड़ंत मानी जा रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिहाज़ से भी अहम साबित होगी।