Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः पटरी से उतरी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस! सभी यात्री सुरक्षित, रेलवे में मचा हड़कंप

Big news: Sabarmati Jansadharan Express derailed! All passengers safe, panic in railways

कानपुर। यूपी के कानपुर में आज एक बड़ा हादसा हो गया, यहां साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। खबरों के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जा रही थी। सूचना पर रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और  स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने और मार्ग को सामान्य करने के लिए तकनीकी टीमों को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज में कानपुर-टुंडला सेक्शन पर भाऊपुर यार्ड के पास यह हादसा हुआ। ट्रेन मैनेजर ने शाम 4 बजकर 20 मिनट पर सूचना दी कि गाड़ी संख्या 15269 के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के तत्काल बाद रेलवे की ओर से हेल्पालाइन नंबर जारी किए गए हैं।