बड़ी खबरः कैबिनेट के साथ ‘छावा’ फिल्म देखेंगे प्रधानमंत्री मोदी! संसद में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री और सांसद

Big news: PM Modi will watch the film 'Chhava' with the cabinet! There will be a special screening in Parliament, Union ministers and MPs will attend

नई दिल्ली। इन दिनों देशभर में ‘छावा’ फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है। इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ ‘छावा’ मूवी देखेंगे। यही नहीं संसद में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे और मराठा शासक रहे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनाई गई फिल्म छावा पिछले काफी दिनों से देश भर के सिनेमा घरों में धूम मचाई हुई है। खबरों के मुताबिक संसद में होने वाली इस विशेष स्क्रीनिंग के दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल होने वाले हैं। ये स्क्रीनिंग संसद भवन पुस्तकालय के बालयोगी ऑडिटोरियम में होने वाली है। गुरुवार दिनांक 27 मार्च को संसद में होने वाली स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान छावा फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद रहेगी। इस फिल्म में संभाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले विक्की कौशल भी रहने वाले हैं। पीएम मोदी द्वारा मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ संभाजी महाराज के साहस और संघर्ष को दर्शाने के लिए बनाई गई फिल्म की सराहना करने के एक महीने बाद यह फिल्म अब संसद भवन में प्रदर्शित की जा रही है। बता दें कि बीते 21 फरवरी को पीएम मोदी महाराष्ट्र में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में थे, जहां उन्होंने छावा की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयां दी है। इन दिनों छावा पूरे देश में धूम मचाए हुए है। इसमें महाराजा संभाजी की वीरता की कहानी को सही तरीके से दिखाया गया है। ये फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास पर बनाई गई है।